
Rohit Sharma and Virat Kohli (Source X)
इस समय टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इन दोनों टीमों के बीच अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया है। टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली इस टेस्ट सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। हालांकि 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में यह दोनों ही खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगे।
तीसरे और अंतिम टेस्ट की शुरू होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक अब अगर टीम इंडिया को यह मैच जीतना है तो रोहित शर्मा और विराट कोहली को रन बनाना बेहद जरूरी है।
बासित अली ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली को अब रन करने पड़ेंगे। चाहे कैसी भी पिच हो। यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, सरफराज खान और केएल राहुल सभी को रन बनाना बेहद जरूरी है।’
बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा चुके दो टेस्ट की चार पारी में जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने सिर्फ 62 रन बनाए हैं वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने 88 रन बनाए हैं।
टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग XI में एक तेज गेंदबाज को चुनना चाहिए: बासित अली
पूर्व खिलाड़ी ने आगे कि, ‘न्यूजीलैंड के लिए लाल मिट्टी तैयार है। लोग कह रहे हैं कि न्यूजीलैंड टीम इंडिया को क्लीनस्वीप करेगा लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है। टीम इंडिया न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट जीतकर दिवाली गिफ्ट देगी। मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया को एक तेज गेंदबाज अपनी प्लेइंग XI में जरूर चुनना चाहिए। कुलदीप यादव को भी मौका दिया जाना चाहिए।
टीम इंडिया के लिए तीसरा टेस्ट जीतना बेहद जरूरी है और उन्हें अपना होमवर्क भी सही तरीके से करना होगा। इसके बाद इंडिया ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने जाएगा। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया क्लीनस्वीप होने के बाद जाती है तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।’
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

