
Jasprit bumrah (Image Credit- Twitter X)
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू हो रहा है। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं और दोनों को न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया है। तीन मैच की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-0 की बढ़त बनाई हुई है।
अब वानखेड़े टेस्ट से पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है। दरअसल उन्हें यह आराम इसलिए दिया जा सकता है क्योंकि टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है और पिछले काफी समय से जसप्रीत बुमराह लगातार क्रिकेट खेलते हुए नजर आए हैं।
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन अभी तक इन दोनों टीमों के बीच खेले जा चुके दो टेस्ट मैच में काफी खराब रहा है। अनुभवी तेज गेंदबाज इस टेस्ट सीरीज में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। जसप्रीत बुमराह ने दो टेस्ट में 42.33 के औसत से सिर्फ तीन ही विकेट झटके हैं।
जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच में दिया जा सकता है आराम
अभी तक इस टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों को काफी खराब गेंदबाजी करते हुए देखा गया है और यही वजह है कि न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में अपनी पकड़ बनाई हुई है। मेजबान को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें वानखेड़े टेस्ट को जीतना बेहद जरूरी है।
अब देखना यह होगा कि अगर जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट में आराम दिया जाता है तो उनकी जगह किस गेंदबाज को प्लेइंग XI में शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट का यह भी मानना है कि तीसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। बुमराह के अलावा टीम में और भी बदलाव किए जा सकते हैं।
IND vs SA 2025, 2nd T20I: भारत को मिला 214 रन का टारगेट, क्विंटन डी कॉक ने बनाए 90 रन
IPL 2026 Auction: 3 टीमें जो मुस्ताफिजुर रहमान पर लगा सकती हैं बड़ी बोली
T20 वर्ल्ड कप 2026 टिकट हुए उपलब्ध: मात्र इतने रुपये में दर्शक ले सकेंगे मैचों का आनंद
चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL मैचों पर अंतिम फैसला आज, सुरक्षा चिंताओं के बीच कर्नाटक कैबिनेट लेगी बड़ा फैसला

