
MCA stadium. (Photo Source: Twitter)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रही है। इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुरू हो रहा है। बता दें कि, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पिछला टेस्ट 2019 में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था।
अब काफी लंबे समय के बाद इस वेन्यू में टेस्ट मुकाबला खेला जाना है और तमाम क्रिकेट फैंस भी आगामी मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे। टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन रहा है।
इंडिया बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट मैच टाइमिंग:
24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:30 से होगी। इसमें तीन सेशन होंगे और रोज शाम को 4:30 बजे स्टंप्स हो जाएगा। खेलने की परिस्थिति के मुताबिक पांचों दिन 90 ओवर गेंदबाजी होगी।
यहां जाने कैसे आप टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के टिकट को खरीद सकते हैं:
मैच से पहले सभी टिकट पेटीएम इंसाइडर ऐप और वेबसाइट में उपलब्ध है और वहीं से आप इसे खरीद सकते हैं।
यहां जाने दूसरे टेस्ट के टिकट की कीमत
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के टिकट की कीमत 1250 रुपए से शुरू हो रही है और यह 5000 रुपए तक है। कुल 7 अलग-अलग भाग में यह उपलब्ध रहेंगे।
लगातार पूछे जाने वाले सवाल:
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के टिकट कहां उपलब्ध होंगे?
दूसरे टेस्ट के टिकट इनसाइडर मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए और MCA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट के टिकट सेल में कब से शुरू होंगे?
दूसरे टेस्ट मैच के टिकट के सेल की शुरुआत 12 अक्टूबर से भारतीय समय के अनुसार सुबह 10:00 बजे से होगी।
पुणे में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट के ऑफलाइन टिकट कैसे बुक होंगे?
ऑफ़लाइन टिकट उपलब्धता पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

