
Providence Stadium, Guyana (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफानल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अब तक टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अजेय रही है। वहीं, इंग्लैंड को ग्रुप स्टेज पर और सुपर-8 में एक-एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह हासिल की है जबकि इंग्लैंड ने अमेरिका को 10 विकेट से हराया है।
अब सभी के मन में एक ही सवाल है कि, अगर बारिश की वजह से ये मैच रद्द होता है तो क्या होगा। बारिश आने के बाद इस मैच का नतीजा कैसे निकलेगा और उससे किस टीम को फायदा होगा। तो इन सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। ICC ने सेमीफाइनल मैच के लिए क्या नियम बनाए हैं हम वो भी आपको इसी आर्टिकल में बताएंगे।
India vs England सेमीफाइनल मैच के लिए नियम
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है। वहीं अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए जरूरत पड़ने पर 250 मिनट का अतिरिक्त समय इस्तेमाल किया जाएगा। 26 जून को पहले सेमीफाइनल के लिए, दिन के खेल के अंत में 60 मिनट उपलब्ध होंगे, शेष 190 मिनट 27 जून को दोपहर 2 बजे के लिए निर्धारित होंगे। 27 जून को दूसरे सेमीफाइनल के लिए, अतिरिक्त 250 मिनट का उपयोग उसी दिन विस्तारित खेल घंटों के माध्यम से किया जाएगा।
यदि भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच में बारिश के कारण खेल बाधित होता है तो परिणाम प्राप्त करने के लिए 250 मिनट का अतिरिक्त समय आवंटित किया गया है। यदि बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना मैच पूरी तरह से रद्द किया जाता है या अतिरिक्त समय का उपयोग करने के बाद भी कोई परिणाम संभव नहीं होता है, तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा। दरअसल, भारत ने ग्रुप स्टेज और सुपर-8 में अपने सभी मैच जीते हैं। सुपर-8 में भारत ने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है। उनके खाते में छह अंक हैं जबकि इंग्लैंड के खाते में चार अंक हैं। इस आधार पर भारत फाइनल के लिए आसानी से क्वालिफाई कर लेगी।
यदि सेमीफाइनल मैच टाई होता है तो दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला जाएगा, जिससे की मैच का परिणाम निकाला जा सके। यदि बारिश की वजह से सुपर ओवर भी नहीं हो पाटा है या यदि मैच रद्द कर दिया जाता है या कोई परिणाम नहीं निकलता है, तो दूसरे राउंड ग्रुप में पहले स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल के लिए, दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 10 ओवर खेलना होगा तब जाकर उस मैच का परिणाम निकलेगा। फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा और इसके लिए रिजर्व डे 30 जून को रखा गया है।
‘उसका काम सिर्फ टॉस करना नहीं है’ – खराब फॉर्म के कारण कप्तान सूर्यकुमार यादव सवालों के घेरे में
IND vs SA: ‘साउथ अफ्रीका ने भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों पर अटैक कर, एक खास मैसेज दिया’ पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का बड़ा बयान
ACC Men’s U19 Asia Cup 2025: वैभव सूर्यवंशी की 171 रनों की ऐतिहासिक पारी के बाद बने गए ये 5 रिकाॅर्ड
IPL 2026: CSK के सेटअप में फिट क्यों नहीं बैठते कैमरन ग्रीन? पढ़ें ये दिलचस्प खबर

