Skip to main content

ताजा खबर

IND vs ENG: सीरीज से पहले आई खबर, सूर्यकुमार यादव, पंत और बुमराह सहित 14 खिलाड़ियों का होगा ड्रग टेस्ट

IND vs ENG: सीरीज से पहले आई खबर, सूर्यकुमार यादव, पंत और बुमराह सहित 14 खिलाड़ियों का होगा ड्रग टेस्ट

Suryakumar Yadav and Rishabh Pant (Image Source: Twitter)

IND vs ENG टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है, इस बीच NADA (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) ने अपने एंटी-डोपिंग कार्यक्रम का दायरा बढ़ाते हुए 2025 के लिए रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल (RTP) में अधिक टॉप क्रिकेटरों को शामिल किया है।

किन खिलाड़ियों का होगा ड्रग टेस्ट?

इस सूची में कई सेंट्रल-कॉन्ट्रैक्टेड क्रिकेटर शामिल हैं, जिनमें प्रमुख नाम पुरुष T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव, टेस्ट उपकप्तान जसप्रीत बुमराह, वनडे टीम के उपकप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का है।

इस सूची में हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन और तिलक वर्मा को भी शामिल किया गया है। वहीं, महिला क्रिकेटरों में ओपनर शैफाली वर्मा, ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और मीडियम पेसर रेणुका सिंह ठाकुर शामिल हैं।

IND vs ENG सीरीज के दौरान होगी सैंपलिंग

नाडा द्वारा इन खिलाड़ियों के सैंपल्स भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज के दौरान लिए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार, नाडा के डोप कंट्रोल अधिकारी (DCOs) इंग्लैंड के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज के दौरान RTP में शामिल कुछ क्रिकेटरों के यूरीन सैंपल इकट्ठा करेंगे। DCOs विभिन्न मैच स्थलों पर जाकर यह प्रक्रिया करेंगे, जिसकी जानकारी BCCI को दी जा चुकी है।

खिलाड़ियों को देनी होगी ये जानकारी

RTP में शामिल खिलाड़ियों को अपनी  ‘जहांगीरी जानकारी’ (whereabouts) देनी होती है, जिसमें निवास स्थान, ईमेल, फोन नंबर, रात में ठहरने का स्थान, ट्रेनिंग और काम का विवरण, प्रतियोगिता का कार्यक्रम और हर दिन के लिए 60 मिनट का ऐसा समय देना होता है, जब वे उपलब्ध हों। अगर 12 महीने में तीन बार जानकारी न देने या परीक्षण के लिए अनुपलब्ध रहने पर, इसे एंटी-डोपिंग नियम उल्लंघन (ADRV) माना जा सकता है।

सितंबर 2019 में, नाडा ने पहली बार क्रिकेटरों के लिए RTP बनाया था। इसमें चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा शामिल थे। इन खिलाड़ियों ने नाडा को अपनी साझा की थी ताकि डोपिंग जांच के लिए सैंपल लिया जा सके।

हालांकि, जून 2020 में पुजारा, जडेजा, राहुल, मंधाना और दीप्ति शर्मा ने अपनी जानकारी समय पर नहीं दी। बीसीसीआई ने इसे पासवर्ड गड़बड़ी और कोविड-19 लॉकडाउन के कारण ऑफिस तक पहुंच न होने की वजह बताया, जिसके बाद नाडा ने खिलाड़ियों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया।

क्रिकेटरों को शामिल करने के साथ ही नाडा का RTP अब 227 खिलाड़ियों तक पहुंच गया है, जिसमें ओलंपिक खेलों के खिलाड़ी भी शामिल हैं। नाडा का यह RTP कार्यक्रम खिलाड़ियों को साफ-सुथरा और खेल भावना बनाए रखने में मदद करता है।

আরো ताजा खबर

WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

Hobart Hurricanes Women vs Perth Scorchers Women (Image Credit- Twitter/X) होबार्ट हरिकेन्स ने अपने लंबे 11 साल के इंतज़ार को ख़त्म करते हुए महिला बिग बैश लीग 2025 का ख़िताब...

“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट

Rohit Sharma and Ritika Sajdeh (Image Credit- Twitter/X) अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने शनिवार 13 दिसंबर को अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ अपनी शादी की 10वीं सालगिरह का...

IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड

IPL 2026 auction (Image credit Twitter – X) IPL 2026 का ऑक्शन नजदीक है और हमेशा की तरह इस बार भी कई बड़े नाम चर्चा में हैं। लेकिन IPL में...

13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. ‘पहले भी वाइस-कैप्टन को ड्रॉप किया गया है’ – पूर्व बल्लेबाज चाहते हैं कि भारत शुभमन गिल की जगह सैमसन को चुने...