
Mohammed Shami & Ambati Raydu (Photo Source: X)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले से पूरे 14 महीने बाद मैदान में वापसी की। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खेला था। हालांकि तेज गेंदबाज की वापसी अच्छी नहीं रही। शमी ने तीन ओवर के स्पैल में 25 रन दिए, वह एक भी विकेट चटकाने में असफल रहे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू का कहना है कि मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के अंत तक अपनी लय हासिल कर लेंगे।
अपने शरीर पर भरोसा होना बेहद जरूरी है- अंबाती रायडू
अंबाती रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा,
“मुझे लगता है कि जब वह रन-अप के दौरान अच्छी तरह से दौड़ता है और अच्छी गति से क्रीज पर आता है तो उसकी लय बनती है। आज, मैं ऐसा कुछ नहीं देख पाया। चोट के बाद खिलाड़ी के लिए अपने शरीर पर भरोसा होना बेहद जरूरी है। चोट से गुजर चुके खिलाड़ी आपको बताएंगे कि वापसी के बाद समय लगता है। शरीर अच्छी स्थिति में रहता है लेकिन अतिरिक्त प्रयास करने के लिए शरीर में आत्मविश्वास समय के साथ आता है। इसलिए, मुझे लगता है कि शमी कुछ मैचों के बाद अपनी लय पकड़ लेंगे।”
भारतीय खिलाड़ी पीयूष चावला ने भी अंबाती रायडू की बात पर सहमति जताते हुए कहा,
“जब आप इतने लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हैं, तो आपके पेट में तितलियां उड़ती हैं। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने पहले कितना खेला है, जब आप 436 दिनों के लंबे अंतराल के बाद टीम में वापस आते हैं, तो कुछ नर्वस होना लाजिमी है। वह अपनी सामान्य लय में नहीं दिखे, हर खिलाड़ी 1-2 मैच खेलता है। अच्छी बात यह है कि उन्होंने एक मैच खेला और तीन ओवर गेंदबाजी की और खासकर, जिस तरह से उन्होंने अपना स्पेल खत्म किया। मुझे लगता है कि वह जितना अधिक खेलेंगे, उतना ही बेहतर होंगे।”
तीसरे टी20 मैच में भारत के 26 रनों से हार के बाद सीरीज 2-1 पर आ गई है। सीरीज का चौथा टी20 मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

