
Tilak Varma (Photo Source: X)
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दूसरे मैच में दो विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस जीत के बाद मेजबान टीम ने 2-0 से बढ़त बना ली है। तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में 72 रन की नाबाद पारी खेल भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। युवा बल्लेबाज ने चेन्नई में अपनी इस खास पारी के बाद विराट कोहली को पछाड़ते हुए एक बड़ा इतिहास रच दिया है।
तिलक वर्मा ने किया बड़ा कारनामा
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 72 रन की पारी के बाद तिलक वर्मा ने बिना आउट हुए चार T20I पारियों में 318 रन बना लिए हैं, जिससे उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्क चैपमैन के 271 रनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। चैपमैन के बाद ऑल-टाइम लिस्ट में श्रेयस अय्यर (240), एरोन फिंच (240) और डेविड वार्नर (239) हैं।
तिलक ने लगातार चार T20I पारियों में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने के कोहली के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। कोहली के 258 रनों का स्कोर बेंचमार्क रहा, उसके बाद संजू सैमसन (257), रोहित शर्मा (253) और शिखर धवन (252) लिस्ट में है।
IND vs ENG: रोमांच से भरा था दूसरा टी20 मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेला गया दूसरा टी20 मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा। मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। टीम इंडिया को लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत मिली। संजू सैमसन (5), अभिषेक शर्मा (12), सूर्यकुमार यादव (12), हार्दिक पांड्या (7) और अक्षर पटेल (2) जैसे खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।
9वें विकेट के लिए रवि बिश्नोई और तिलक वर्मा के बीच हुई 20 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया की नैया पार लगाई। तिलक ने आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर जेमी ओवर्टन के खिलाफ चौका लगाकर शानदार अंदाज में मैच को खत्म किया। युवा बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के जड़े।
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!
SM Trends: 13 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

