
IND vs ENG (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब 27 जून को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच रात आठ बजे भारत और इंग्लैंड के बीच प्रोविंडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास इंग्लैंड से बदला लेने का सुनहरा मौका है।
भारत (IND)
टीम इंडिया का प्रदर्शन इस टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच नहीं मारी है और खेले गए सभी मुकाबलों में लगभग डोमिनेट किया है। ऐसे में टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन इसके लिए उन्हें इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ उतरना पड़ेगा। भारत के लिए इस वक्त एकमात्र चिंता का विषय विराट कोहली का फॉर्म है। ऐसे में काफी हद तक इस बात की उम्मीद है कि वो इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं करेंगे।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड (ENG)
इंग्लैंड की बात करें तो इस टूर्नामेंट में उनकी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। एक समय तो सुपर 8 में उनका पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन सुपर 8 में पहुंचने के बाद इंग्लिश टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस मैच में भी वो अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड इस सेमीफाइनल मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव करते हैं या नहीं।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

