
IND vs ENG (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब 27 जून को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के मैच खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल मुकाबला अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे से खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच रात आठ बजे भारत और इंग्लैंड के बीच प्रोविंडेंस स्टेडियम गुयाना में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम के पास इंग्लैंड से बदला लेने का सुनहरा मौका है।
भारत (IND)
टीम इंडिया का प्रदर्शन इस टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक शानदार रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच नहीं मारी है और खेले गए सभी मुकाबलों में लगभग डोमिनेट किया है। ऐसे में टीम इंडिया को सेमीफाइनल मैच जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन इसके लिए उन्हें इस मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग XI के साथ उतरना पड़ेगा। भारत के लिए इस वक्त एकमात्र चिंता का विषय विराट कोहली का फॉर्म है। ऐसे में काफी हद तक इस बात की उम्मीद है कि वो इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं करेंगे।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड (ENG)
इंग्लैंड की बात करें तो इस टूर्नामेंट में उनकी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही थी। एक समय तो सुपर 8 में उनका पहुंचना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन सुपर 8 में पहुंचने के बाद इंग्लिश टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इस मैच में भी वो अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड इस सेमीफाइनल मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव करते हैं या नहीं।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

