
Rohit Sharma (Pic Source-X)
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 304 रनों का स्कोर बनाया है। जवाब में भारत ने भी काफी अच्छी शुरुआत की है और रोहित शर्मा व शुभमन गिल की सलामी जोड़ी शानदार बल्लेबाजी कर रही है।
बहरहाल, इंग्लैंड की पारी के दौरान रोहित शर्मा हर्षित राणा के एक हरकत से काफी निराश दिखें और उन्होंने युवा खिलाड़ी को जमकर फटकार लगाई। बता दें कि, इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर में हर्षित राणा ने जोस बटलर को लगातार 4 डॉट गेंदें फेंकी। पांचवीं गेंद भी डॉट थी, लेकिन हर्षित राणा ने जैसे ही गेंद को पकड़ा उन्होंने बटलर की ओर गेंद फेंक दी।
विकेटकीपर केएल राहुल गेंद पकड़ नहीं पाए और इंग्लैंड को मुफ्त में चार रन मिल गए। भारतीय टीम के खिलाड़ी यह देख दंग रह गए। इसके बाद जब हर्षित राणा अगली गेंद फेंकने वापस जा रहे थे, तब रोहित शर्मा को यह बोलते हुए सुना गया कि,’दिमाग कहां है तेरा?’
देखें वीडियो-
Rohit Sharma to Harshit Rana : “dimag hai ki nahi tere pass” 😂
https://t.co/Lq7FounhRD— Kuljot (@Ro45Kuljot) February 9, 2025
टीम इंडिया को दूसरा वनडे जीतने के लिए 305 रनों की जरूरत
मैच की बात की जाए तो इंग्लैंड ने भारत के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा है। मेहमान टीम की ओर से जो रूट और बेन डकेट ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। वहीं भारत के लिए अनुभवी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले टीम इंडिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया। दूसरे वनडे में भी उन्होंने मैच में पकड़ बनाई हुई है। इंग्लैंड को अगर इस वनडे सीरीज में बने रहना है, तो उन्हें दूसरे वनडे को जीतना बेहद जरूरी है। फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान इंडिया 1-0 से आगे है।
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

