
वहीं इंग्लैंड टीम की नजरें तीसरे T20I को जीतकर सीरीज में जिंदा रहने पर होगी। चेन्नई में खेले गए पिछले T20I में मेहमानों ने भारत को टक्कर तो दी थी, मगर तिलक वर्मा की जुझारू पारी के दम पर भारत वो मैच 2 विकेट से जीतने में सफल रहा था। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस मैच के दौरान राजकोट स्टेडियम की पिच और वहां का मौसम कैसा रहेगा।
निरंजन शाह स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है। यहां अच्छे उछाल के साथ गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है जिस वजह से यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीमों को यहां अक्सर फायदा मिलता है। पहले बैटिंग करते हुए टीम यहां बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।
इस वेन्यू पर रनचेज करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि समय के साथ परिस्थितियां थोड़ी कठिन होती रहती है। सपाट पिच शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद करती है, लेकिन बाद में ये पिच धीमी होने लगती है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए टॉस काफी अहम होगा, टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करना पसंद करती है।
निरंजन शाह स्टेडियम आंकड़े
मैच- 5
पहले बैटिंग करते हुए जीते गए मैच- 3 (60.00%)
पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच- 2 (40.00%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 4 (80.00%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 1 (20.00%)
हाईएस्ट स्कोर- 228
लोएस्ट स्कोर- 87
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 202
औसत रन प्रति विकेट 28.53
औसत रन प्रति ओवर 8.91
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 189
IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़
CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां
SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

