
Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम बहुत ही जल्द बांग्लादेश की मेजबानी करने वाली है। बता दें कि बांग्लादेश भारत दौरे पर दो मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले पहले मैच से होगी।
हालांकि, इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की पत्नी ने एक रिएक्शन दिया है, जो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि एमए चिदंबरम स्टेडियम अश्विन का होम ग्राउंड है, जहां उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखा। घरेलू क्रिकेट में अश्विन तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं।
दूसरी ओर, चेन्नई में टीम इंडिया के इस मैच से पहले अश्विन की पत्नी प्रथी नारायण (Prithi Narayanan) ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है। प्रथी ने इस स्टोरी में लिखा- चेन्नई, टेस्ट मैच की भावनाएं आ रही हैं। सही कहा ना?
बता दें कि अश्विन ने चेन्नई में आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। शायद यह वजह रही कि उनकी पत्नी ने अप्रत्यक्ष तरीके से अश्विन के उस प्रदर्शन की ओर इशारा करने का फैसला किया। हालांकि, अब देखना होगा कि जब अश्विन चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे, तो उनका कैसा प्रदर्शन होगा?
तो वहीं हाल में ही पाकिस्तान को दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में हराने के बाद, बांग्लादेश क्रिकेट टीम का आत्मविश्वास 7वें आसमान पर होगा। फैंस को टेस्ट सीरीज के दौरान कुछ रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोह़म्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

