
IND vs BAN, Virat Kohli & Mominul Haque (Photo Source: Getty Images)
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होने वाली है। सीरीज का पहला मैच एमए. चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 27 सितंबर से ग्रीन पार्क, कानपुर में खेला जाएगा। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को उनके घर टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी है। दूसरी ओर, टीम इंडिया ने पिछली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम ने 4-1 से जीत हासिल की थी।
बांग्लादेश ने खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में पहली बार भारत का सामना नवंबर 2000 में किया था। हालांकि, दोनों टीमों को भारत में टेस्ट मैच खेलने में 17 साल लग गए। बांग्लादेश ने आखिरी बार 2019 में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत का दौरा किया था, जहां दोनों ही मैचों में उन्हें बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। आइए आपको दोनों (IND vs BAN) मैचों का रिजल्ट विस्तार से बताते हैं-
IND vs BAN पहला टेस्टः भारत ने एक इनिंग और 130 रनों से जीत दर्ज की
2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था। मोमिनुल हक पहली बार टेस्ट में बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे थे, उन्होंने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई।
मोहम्मद शमी ने स्पैल में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। टीम इंडिया ने फिर जवाब में 493-6 पर पारी घोषित कर दी थी। मयंक अग्रवाल ने 330 गेंदों में 243 रनों की पारी खेल, अपना हाईएस्ट टेस्ट स्कोर दर्ज किया था। वहीं, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक लगाए थे।
दूसरी पारी में शमी ने एक बार फिर कहर बरपाया, उन्होंने 16 ओवरों में 31 रन देकर 4 विकेट झटके। अश्विन ने भी 3 विकेट चटकाए, जिसके चलते बांग्लादेश की पारी 213 रनों पर सिमट गई। भारत ने फिर एक इनिंग और 130 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। मयंक अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
दूसरा टेस्टः भारत ने एक इनिंग और 46 रनों से जीत दर्ज की
दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था। यह किसी भी टीम द्वारा खेल गया पहला डे-नाइट टेस्ट मैच था और भारत में आयोजित पहला डे-नाइट टेस्ट मैच भी था। बांग्लादेश ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहली पारी में ईशांत शर्मा (5 विकेट), उमेश यादव (4 विकेट) और मोहम्मद शमी (2 विकेट) ने शानदार खेल दिखाया, जिसके चलते मेहमान टीम 30.3 ओवरों में 106 रनों पर ढेर हो गई।
टीम इंडिया ने पहली पारी 347-9 पर घोषित की, विराट कोहली ने 194 गेंदों में सर्वाधिक 136 रनों की पारी खेली थी। यह टेस्ट में भारतीय कप्तान के रूप में विराट कोहली का 20वां और कुल मिलाकर 70वां शतक था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड (41) की बराबरी की थी। बता दें, कप्तान के तौर पर यह उनका आखिरी शतक भी था।
बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 195 रन ही बना पाई। मुश्फिकुर रहीम ने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं भारत के लिए उमेश यादव ने 5 विकेट और ईशांत शर्मा ने 4 विकेट लिया था।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

