
IND vs AUS Highlights (Photo Source: Getty Images)
सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम की। भारतीय टीम ने कंगारुओं के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज भी गंवा दी है। ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम की।
इस हार के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंच चुका है और दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। WTC का खिताबी मुकाबला जून में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।
IND vs AUS: कुछ ऐसा रहा पांचवें टेस्ट मैच का हाल
मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 181 रन पर ऑलआउट हुई थी। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर चार रनों की बढ़त मिली थी। वहीं भारत की दूसरी पारी 157 रन पर सिमट गई थी और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सामने 162 रन का लक्ष्य रखा था।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोंस्टास (22), उस्मान ख्वाजा (41), मार्नस लाबुशेन (6) और स्टीव स्मिथ (4) के विकेट गंवाए। इसके बाद ट्रेविस हेड (34*) और ब्यू वेबस्टर (39*) ने 46 रन की नाबाद साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। भारत दूसरी पारी में कप्तान जसप्रीत बुमराह के बिना उतरा था। बुमराह पीठ में जकड़न की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी जगह विराट कोहली ने कप्तानी की।
भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट लिए, जबकि सिराज को एक विकेट मिला। बुमराह को पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

