
Kensington Oval, Bridgetown, Barbados (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 43वां मुकाबला भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच बाराबडोस में 20 जून को खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सुपर 8 के लिए बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप-1 का हिस्सा है। इस आर्टिकल में आज हम भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए Kensington Oval, Bridgetown, Barbados का पिच और वहां का मौसम कैसा रहेगा।
IND vs AFG: केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval) की पिच रिपोर्ट
केंसिंग्टन ओवल पिच आमतौर पर गति और उछाल प्रदान करती है। ऐसे में गेंदबाजों को यहां जरूर मदद मिलेगी। हालांकि, नजरें जमने के बाद बल्लेबाज बड़ी पारी खेल सकते हैं और बड़े-बड़े शॉट्स लगा सकते हैं।खेल के आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होती जाती है और स्पिनर्स को भी मदद मिलती है।यहां पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन और दूसरी पारी का 145 रन है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यहां की पिच बैटिंग के लिए काफी बेहतर नज़र आई है। ये भी जान लीजिए इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी 224 रन बना है। बारबाडोस के मैदान पर आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ग्रुप राउंड के दौरान हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 201 रन बनाए थे।
केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में अब तक कुल 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 30 रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में साफ है कि रिकॉर्ड को देखते हुए बारबाडोस में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने चाहेगी। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 138 रन रहा है।
IND vs AFG: कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम
एक्यूवेदर के मुताबिक, 20 जून को ब्रिजटाउन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। मैच रात 8 बजे शुरू होगा। ऐसे में खिलाड़ियों को उमस से ज्यादा परेशानी नहीं होगी। बारिश की 10 प्रतिशत संभावना है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

