

आईएलटी20 के पहले प्लेयर ऑक्शन से पूर्व शारजाह वाॅरियर्स ने पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अपनी टीम में शामिल किया है। कार्तिक ने श्रीलंका के कुसल मेंडिस की जगह यह स्थान लिया।
शारजाह वाॅरियर्स को दिनेश कार्तिक के तजुर्बे का बहुत फायदा मिलेगा। कई सालों के क्रिकेटिंग अनुभव और ख़ास तौर पर टी-20 में उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उनका चयन शारजाह के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। कार्तिक 2013 में मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल चैंपियन, कार्तिक उस भारतीय टीम के भी सदस्य थे जिसने 2007 का पहला टी20 विश्व कप और 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दोनों जीती थीं।
दिनेश कार्तिक ने हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ बतौर बैटिंग कोच आईपीएल का ख़िताब जीता। यह RCB की आईपीएल में पहली ट्रॉफी थी। कार्तिक ने RCB में रहते हुए कई खिलाड़ियों के साथ काम किया जिसमें टिम डेविड जैसे आक्रामक खिलाड़ियों का नाम शुमार है। संयोग से डेविड भी इस साल शारजाह वाॅरियर्स का हिस्सा हैं।
आइए जानते हैं दिनेश कार्तिक के टी-20 करियर के बारे में
तमिलनाडु के लिए खेलने वाले 40 वर्षीय दिनेश कार्तिक ने 2004 में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला मैच खेला। उनमें न केवल बल्लेबाज़ी करते हुए मैच खत्म करने की क्षमता है, बल्कि कार्तिक के पास कप्तानी करने का भी अनुभव है। यही खूबियाँ उन्हें ख़ास बनाती हैं।
अपने टी-20 करियर में कार्तिक ने अब तक 412 मैच खेलते हुए 136 के स्ट्राइक रेट से 7,437 रन बनाए हैं। इन 412 मैचों में कार्तिक ने 35 अर्धशतक बनाए। वहीं भारत के लिए, उन्होंने 60 टी20आई मैच खेले हैं, 48 में बल्लेबाजी की है और 142.61 के स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए हैं।
शारजाह वॉरियर्स के कोच और सीओओ ने क्या कहा कार्तिक के बारे में
मुख्य कोच जेपी डुमिनी ने कार्तिक को टी20 क्रिकेट का सबसे अनुभवी और नए दिमाग वाला खिलाड़ी बताया है, जिनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और अपार अनुभव से युवा खिलाड़ियों को काफी लाभ होगा। शारजाह वॉरियर्ज के सीओओ, क्षेमल वाईंगणकर ने कहा कि कार्तिक की शानदार कार्य नैतिकता और तेजी से रन बनाने की क्षमता टीम को मैदान पर और अधिक मजबूत तथा खतरनाक बनाएगी।
शारजाह वॉरियर्ज में दिनेश कार्तिक के अलावा टिम डेविड, सिकंदर राजा, सौरभ नेत्रावलकर और जॉश चार्ल्स जैसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे। टीम का नेतृत्व न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी करेंगे।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

