
पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम के पास फ़िलहाल 786 रेटिंग पॉइंट्स हैं। गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने नागपुर में 87 और कटक में 60 रन की पारी खेली। वहीं अहमदाबाद में जारी तीसरे वनडे मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया है।
ICC ODI Ranking में विराट कोहली को हुआ नुकसान
वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सेंचुरी जड़ने के बावजूद एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 773 रेटिंग पॉइंट हैं। ‘हिटमैन’ के नाम से मशहूर रोहित ने कटक में 90 गेंदों में 119 रन की पारी खेली थी। उन्होंने गिल के साथ मिलकर 136 रनों की साझेदारी की।
खराब फॉर्म के कारण भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने दूसरे वनडे में महज 5 रन बनाए थे। कोहली घुटने में सूजन के कारण नागपुर में नहीं खेले थे।
हाल ही में वनडे फॉर्मेट में वापसी करने वाले पाकिस्तान के फखर जमां (13वें), न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (29वें), इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (38वें), न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (40वें) और दिग्गज इंग्लिश प्लेयर जो रूट (51वें) फिर से बल्लेबाजों की रैंकिंग में शामिल हो गए हैं। दूसरी ओर, वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भी कड़ी टक्कर है। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (669) शीर्ष पर काबिज हैं। श्रीलंका के महेश तीक्षणा (663) दूसरे नंबर पर हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

