Skip to main content

ताजा खबर

ICC ने दिसंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन की घोषणा की, बुमराह-स्मृति हैं शामिल

ICC ने दिसंबर महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनेशन की घोषणा की, बुमराह-स्मृति हैं शामिल

Jasprit Bumrah, Smriti Mandhana (Photo Source: X)

आईसीसी ने दिसंबर महीने के मेन्स और विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनी की घोषणा कर दी है। मेन्स कैटेगरी में जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस और डेन पैटरसन नॉमिनेट हुए हैं। वहीं, विमेंस कैटेगरी में स्मृति मंधाना, एनाबेल सदरलैंड और नॉनकुलुलेको म्लाबा नॉमिनेटेड हैं। आइए आपको बताते हैं कि दिसंबर महीने में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहा है-

आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनी-

जसप्रीत बुमराह (भारत)-

जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार खेल दिखाया। दिसंबर में हुए तीन मैचों में उन्होंने 22 विकेट चटकाए थे। उन्होंने एडिलेड टेस्ट में चार विकेट, गाबा में 6 और मेलबर्न में 9 विकेट लिए थे। प्लेयर ऑफ द मंथ के अलावा बुमराह आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर और मेन्स टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट हुए हैं।

पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)-

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती। दिसंबर महीने में उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में 144 रन और 17.64 की औसत से 17 विकेट लिए थे।

डेन पैटरसन (साउथ अफ्रीका)-

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेन पैटरसन पहली बार आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उन्होंने 13 विकेट चटकाए। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने पांच-विकेट हॉल लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। उनके स्पैल के दम पर साउथ अफ्रीका ने 109 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, फिर पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट लेकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। यह मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी।

आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनी-

स्मृति मंधाना (भारत)-

स्मृति मंधाना ने दिसंबर महीने में वनडे और टी20 फॉर्मेट में 463 रन बनाए। उन्होंने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 105 रन की पारी खेली थी। वहीं, फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में लगातार तीन और वनडे में दो अर्धशतक ठोके।

नॉनकुलुलेको म्लाबा (साउथ अफ्रीका)-

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर नॉनकुलुलेको म्लाबा ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए थे। वह एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने वाली पहली साउथ अफ्रीकी महिला खिलाड़ी बन गई है।

एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)-

ऑस्ट्रेलिया की 23 वर्षीय खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड के लिए 2024 का साल शानदार रहा। वह आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेटेड हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में दूसरे वनडे में 39 रन देकर चार विकेट झटके थे। फिर तीसरे वनडे में 98 गेंदों में 110 रन की पारी खेल प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने फिर, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में 81 गेंदों में 105 रन की नाबाद पारी खेली। फिर दूसरे वनडे में 42 रन बनाए और तीन विकेट भी चटकाए।

“This article is sourced from CricTracker’s feed”

আরো ताजा खबर

आखिर क्यों लिया IPL से संन्यास, आंद्रे रसेल ने खुद तोड़ी चुप्पी

Andre Russell (Image credit Twitter – X) कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास लेकर क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया है। आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू...

IPL 2026 Auction: इन 5 ऑल-राउंडर्स पर बरसेगा जमकर पैसा, करोड़ों तक जा सकती है बोलियां

IPL 2026 Auctions (image via getty) आईपीएल 2026 की नीलामी में ज़ोरदार बोली लगने की उम्मीद है, खासकर उन ऑलराउंडर्स के लिए जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों पर असर डाल...

Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो

Marnus takes a blinder in the outfield (Image Credit- Twitter/X) ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने गाबा में चल रहे एशेज 2025-26 के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक ऐसा शानदार...

Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’

Wasim Akram and Mitchell Starc (Image Credit- Twitter/X) ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे एशेज 2025-26 के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन इतिहास रच...