
IND vs AUS (Photo Source: X/Twitter)
T20 World Cup 2024 के सुपर 8 में अब तक तीन टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। अभी तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंची है। तीनों टीमें अलग-अलग ग्रुप से सुपर 8 के लिए पहुंची हैं। इस बीच ICC ने फैसला किया है कि भले ही टीम इंडिया अपने ग्रुप ए में अब नंबर एक पर खत्म करे या नंबर दो पर वह ए 1 टीम ही कहलाएगी।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए आईसीसी ने फैसला किया है कि ग्रुप बी में वह भले ही पहले नंबर पर रहे, लेकिन वह बी 2 कहलाएगी। आईसीसी के इस फैसले के बाद एक चीज साफ हो गई है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल से ठीक पहले होने वाली है। 26 जून को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा।
24 जून को आमने-सामने होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम
इससे दो दिन पहले यानी 24 जून को सुपर 8 स्टेज के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। आईसीसी ने सिर्फ भारत और ऑस्ट्रेलिया को ही वरीयता दी है। अन्य किसी भी टीम या ग्रुप के लिए ऐसा नहीं किया है। यही वजह है कि टीम इंडिया के बाकी दो मैच किन टीमों से होंगे, ये अभी फाइनल नहीं हो पाएगा।
टीम इंडिया ए1 है तो टीम का पहला सुपर 8 मुकाबला सी1 से होगा। ग्रुप C में अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी और न्यूजीलैंड की टीम है। ग्रुप सी में जो भी टीम टॉप पर रहेगी, उससे भारतीय टीम बारबाडोस में 20 जून को भिड़ेगी। वहीं, 22 जून को टीम इंडिया का दूसरा सुपर 8 का मुकाबला डी2 टीम से होगा। उस ग्रुप में साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल और श्रीलंका है।
हालांकि एक बात पक्की है कि, वहां टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से तो नहीं होगी। बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल या श्रीलंका में से कोई एक टीम हो सकती है। हालांकि, श्रीलंका के टूर्नामेंट से बाहर होने के चांस ज्यादा हैं। ऐसे में काफी हद तक इस बात की उम्मीद है कि वहां बांग्लादेश बाजी मार सकती है।
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

