
Mitchell Starc & Yashasvi Jaiswal (Photo Source: X)
AUS vs IND, 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में खेला रहा है। टीम इंडिया को 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत मिली। कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए।
23 वर्षीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक छोर से पारी को संभाले हुए हैं। उन्होंनें दूसरे पारी में भी अर्धशतक ठोक दिया है। मैच के दौरान मिचेल स्टार्क यशस्वी के साथ माइंड गेम खेलते हुए नजर आए, लेकिन जायसवाल दिग्गज गेंदबाज पर उलटा भारी पड़ गए। आइए आपको पूरी कहानी बताते हैं।
स्टार्क और यशस्वी के बीच हुई यह बातचीत
दूसरी पारी में विराट कोहली के आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच साझेदारी पनप रही थी। मिचेल स्टार्क ने इस साझेदारी को तोड़ने के लिए अपने स्पेल के दौरान बेल्स बदल दिए। स्टार्क को माइंड गेम्स खेलते देख यशस्वी ने भी बेल्स बदल दिए, यह देखकर पैट कमिंस और स्टार्क दोनों हंसने लगे।
यशस्वी के बेल्स बदलने के बाद मिचेल स्टार्क ने उनसे कहा, “अंधविश्वास (Superstitious) तुम वहां क्या कर रहे थे”। इसका जवाब देते हुए यशस्वी ने कहा, “मैं अपने ऊपर भरोसा करता हूं, इसीलिए यहां पर खड़ा हूं।”
स्टार्क ने फिर यशस्वी को जवाब देते हुए कहा, “यदि अंधविश्वासी नहीं हो तो फिर किस चीज ने आपको उसे वापस से बदलने पर मजबूर किया”। यशस्वी ने फिर कहा, “मैं बस अपनी लाइफ के इस मोमेंट का मजा ले रहा हूं।”
यहां देखें वीडियो-
“I believe in myself!” Quite a statement from #YashasviJaiswal
#AUSvINDOnStar
4th Test, Day 5 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/F9hVT21wQd
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 30, 2024
नाथन लियोन ने तोड़ी यशस्वी और पंत के बीच की साझेदारी
नाथन लियोन ने 59वें ओवर में ऋषभ पंत को आउट कर 121 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका दिया। पंत ने 104 गेंदों में दो चौकों की मदद से 30 रन बनाए। यशस्वी और ऋषभ के बीच चौथे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद रवींद्र जडेजा (2) और पहली पारी के शतकवीर नीतीश कुमार रेड्डी (1) भी सस्ते में आउट हो गए।