Skip to main content

ताजा खबर

GT vs KKR: गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आखिरी मैच किसने जीता था?

GT vs KKR. (Source -IPL/BCCI)

GT vs KKR Last Match Scorecard in IPL: आईपीएल 2024 का 63वां मैच गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच 13 मई को शाम 7:30 बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों को ध्यान से देखें को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 12 मैचों में से 9 जीत के साथ 18 पॉइंट लेकर आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और टॉप पर बैठे हैं।

वहीं, गुजरात टाइटन्स की बात करें तो टीम 12 मुकाबलों में 5 जीत के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। गुजरात के प्लेऑफ में जाने के लिए उम्मीदें बची हैं और आज के मैच में उन्हें जीत हासिल करना जरूरी ही है।

GT vs KKR Last Match Scorecard in IPL (गुजरात टाइटन्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स के पिछले मैच का स्कोरकार्ड)

कोलकाता और गुजरात का आमना-सामना जारी आईपीएल सीजन में पहली बार हो रहा है। इन दोनों टीमों के बीच IPL में 3 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 2 में गुजरात ने और 1 में KKR ने बाजी मारी है। पिछले बार जब गुजरात और कोलकाता एक दूसरे के आमने-साने आए थे तो वह आईपीएल 2023 के सीजन में हुआ था। आइए जानते हैं किस टीम में उस मैच में बाजी मारी थी?

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाए थे। रहमानुल्लाह गुरबाज और आन्द्रे रसल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़ें को पार नहीं कर सका था। रसल ने उस मैच में 19 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रन बनाए थे। वहीं, रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बड़ी पारी खेली थी।

रहमानुल्लाह गुरबाज़ के बल्ले से 39 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 81 रन निकले थे। उनकी इस पारी के दम पर ही कोलकाता सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाई थी। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3, जोशुआ लिटिल और नूर अहमद ने 2-2 विकेट झटके थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम ने KKR के होमग्राउंड में बेहद ही बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना दिखाया था। गुजरात ने 17.5 ओवर में ही मैच खत्म हुआ और लक्ष्य को हासिल कर 7 विकेट  से जीत दर्ज की। इस मैच में ऋद्धिमान साहा ने बस 10 रन बनाए थे।

उनके अलावा, शुभमन गिल ने 49, हार्दिक पांडया ने 26, विजय शंकर ने 51* और डेविड मिलर ने 32* रन बनाए थे और जीत में अहम योगदान दिया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2024: GT vs KKR Dream11 Prediction

আরো ताजा खबर

जुलाई 27 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

INDW beat BANW 1) SA20 2025: आगामी सीजन में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे Kane Williamson और Chris Woakes न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन...

SA20 2025: आगामी सीजन में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे Kane Williamson और Chris Woakes

Kane Williamson and Chris Woakes (Image Credit- Twitter X) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स आगामी SA20 सीजन में...

Temba Bavuma: “ऐसा लग रहा है जैसे…” दक्षिण अफ्रीका की टीम और खिलाड़ियों पर क्यों भड़के टेम्बा बावुमा

South Africa’s Temba Bavuma. (Photo by OLI SCARFF/AFP/Getty Images) दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में सिर्फ चार मैच खेले हैं। वहीं इसकी तुलना में ऑस्ट्रेलिया और...

Womens Asia Cup 2024: सेमीफाइनल मैच में Renuka Thakur Singh ने जीता POTM अवाॅर्ड, 10 रन देकर झटके थे इतने विकेट 

Renuka Thakur Singh (Image Credit- Twitter X) Womens Asia Cup 2024, 1st Semi Final IND-W vs BAN-W: जारी वूमेन एशिया कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बता...