
ENG vs IND 4th Test (Image Credit- Twitter X)
ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज 23 जुलाई से मैनजेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू हो चुका है। बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
साथ ही बता दें कि सीरीज जीतने के लिहाज से यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है। तीन मैच खेले जाने के बाद सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे चल रही है। अगर इस मैच में टीम इंडिया जीत हासिल करती है, तो वह सीरीज में बनी रहेगी। हालांकि, अगर मेजबान इंग्लैंड इस मैच में जीत हासिल करने में सफल रही, तो वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना सकती है।
इसके अलावा मैच के लिए भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं। आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को टीम में जगह मिली है। तो वहीं, इंजरी की वजह से इस मैच से बाहर हुए नीतीश कुमार रेड्डी व आकाशदीप की जगह शार्दुल ठाकुर व अशुंल कंबोज को खिलाया गया है। बता दें कि यह कंबोज का टीम इंडिया के लिए डेब्यू टेस्ट मैच है।
चौथे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर
भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज
ओल्ड ट्रैफर्ड पिच रिपोर्ट
मैनेचस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में आपको बताएं तो यह भी बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान की तरह नजर आ रही है। पिच पर काफी घास है। साथ ही क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह पिच अब वैसी नहीं रही है, जैसा कि पिचले 15 साल पहले रहती थी।
पिच से शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती हुई नजर आ सकती है। लेकिन खेल के आगे बढ़ने के साथ यह स्लो और सपाट हो जाती है। इस हिसाब से मैच के अंत में स्पिनर्स अहम भूमिका में होंगे।
PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश
मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार
IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया
IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

