
Lords Cricket Ground (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 10 जुलाई, गुरूवार से लंदन के ऐतिहासिक व क्रिकेट का घर कहे जाने वाले लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल दो मैच खेले गए हैं, जिसमें लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी।
तो वहीं, बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए 336 रनों से एक रिकाॅर्ड व ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। खैर, आइए जानते हैं तीसरे टेस्ट मैच के दौरान लाॅर्ड्स की पिच का कैसा मिजाज रहने वाला है?
पिच से तेज गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
गौरतलब है कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के शुरू होने से पहले लाॅर्ड्स स्टेडियम की पिच की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। पिच पर काफी ज्यादा घास थी, जिससे इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि यहां पर बल्लेबाजों की अपेक्षा तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलती हुई नजर आ सकती है। साथ ही पिच पारंपरिक रूप से गेंदबाजों को स्विंग प्रदान करती है।
यहां पर टाॅस एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, क्योंकि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को थोड़ा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होती जाती है। इस लिहाज से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स या भारतीय कप्तान शुभमन गिल टाॅस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।
यहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 310 रन है। यहां पर खबर लिखे जाने तक कुल 148 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने 53 प्रतिशत मैच जीते हैं, जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए कुल 44 प्रतिशत मैच जीते गए हैं।
इंग्लैंड बनाम भारत लाॅर्ड्स पर हेड टू हेड
बता दें कि लाॅर्ड्स पर टीम इंडिया ने कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 12 बार हार का सामना करना पड़ा है। तो सिर्फ 3 बार ही टीम इंडिया जीत हासिल कर पाई है। इसके अलावा 4 मैच ड्राॅ पर समाप्त हुए हैं।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

