भारतीय क्रिकेट टीम को जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में बहुत बड़ा झटका लगा है। बता दें कि टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के उपकप्तान को मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलते हुए पैर में चोट लगी थी। इस चोट की वजह से वह दोबारा बल्लेबाजी नहीं कर सके, और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। तो वहीं, अब खबर आ रही है कि पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ है, और उन्हें ठीक होने में कम से कमर 6 हफ्ते का समय लगने वाला है।
इस बीच जारी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को पंत के रिप्लेसमेंट की तलाश होगी। तो वहीं, आज इस खबर में हम आपको ऐसे 3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पंत को इस सीरीज के दौरान रिप्लेस कर सकते हैं:
1. सरफराज खान

मुंबई में जन्मे क्रिकेटर सरफराज खान के पास इंग्लैंड दौरे पर पंत की जगह लेने का बड़ा मौका हो सकता है। हाल में ही सरफराज ने अपनी फिटनेस में जबरदस्त बदलाव किया और डेढ़ महीने में 10 किलो से ज्यादा वजन कम किया है। अपनी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए, और लाल गेंद वाले क्रिकेट में भारत के लिए अब तक कुछ अच्छी पारियाँ खेलने के बाद, सरफराज को पंत की जगह चुना जा सकता है। मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने टेस्ट टीम में भारत के लिए 11 पारियों में तीन बार अर्धशतक और एक शतकीय पारियां खेली है।
2. संजू सैमसन

इंग्लैंड के खिलाफ बची हुई सीरीज में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी पंत को रिप्लेस कर सकते हैं। सैमसन के पास क्रिकेट के मैदान पर अपार अनुभव है। हालांक, आँकड़े उनकी कहानी को ज्यादा बयां नहीं करते, फिर भी वे भारत के लिए एक आदर्श विकल्प हो सकते हैं। अनुभवी सैमसन को टीम में लाना भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि, अभी तक उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।
3. ईशान किशन

भारतीय टीम के 27 वर्षीय बल्लेबाज ईशान किशन ऋषभ पंत का टीम इंडिया में एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। पंत की तरह ही किशन आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हाल में ही किशन इंग्लैंड में नॉटिंघमशायर के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने दो बार 50 से अधिक रन बनाए हैं, जो क्लब के लिए अपने पहले काउंटी सत्र में उनकी उपलब्धि है। किशन ने टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 78 रन बनाए हैं।
WPL के कम्पटीशन में महिला फ्रेंचाइजी लीग टूर्नामेंट को लाॅन्च करने की तैयारी में पीसीबी, पढ़ें ये खबर
SMAT 2025: 200+ स्ट्राइक रेट से शतक ठोक यशस्वी जायसवाल ने मजबूत किया टी20आई ओपनर का दावा
14 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
BBL 2025-26 डेब्यू में बाबर आजम का फ्लॉप शो: 2 रन पर आउट, लोगों ने किया जमकर ट्रोल!

