
Danish Kaneria praises Shubman Gill (image via X)
पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन की खुलकर सराहना की है और युवा कप्तान शुभमन गिल की विशेष सराहना की है।
भारत ने इस हफ्ते लंदन के ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में छह रनों से जीत हासिल करके इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज बराबर कर ली। विशेषज्ञों को शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम से जीतने की उम्मीद नहीं थी।
भारतीय टीम विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की कमी महसूस कर रही थी, जिन्होंने लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। मोहम्मद शमी को इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि चयनकर्ता उनकी फिटनेस को लेकर चिंतित थे। इन सब के बावजूद युवा भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए सीरीज 2-2 के ड्रा पर समाप्त की।
लंबे समय में वह एक शानदार कप्तान बन सकते हैं: कनेरिया
कनेरिया ने आईएएनएस से कहा, “दर्शकों को सलाम। उन्होंने ऐसा महसूस कराया जैसे मैच भारत में खेला जा रहा हो। शुभमन गिल ने पूरे दौरे में शानदार कप्तानी की और आखिरी दिन उनकी शानदार रणनीति ने भारत की काफी मदद की। पुरानी गेंद से बॉल डालने के उनके फैसले से भारत को काफी फायदा हुआ। यह सीरीज शुभमन गिल के लिए महत्वपूर्ण थी क्योंकि कप्तान के तौर पर यह उनकी पहली सीरीज थी। युवा टीम के साथ विदेश में सीरीज ड्रॉ कराना उनके लिए बड़ी प्रेरणा है। वह भविष्य में बहुत कुछ सीखेंगे और इसमें हमेशा कुछ न कुछ तो बातें होंगी, लेकिन मुझे लगता है कि लंबे समय में वह एक शानदार कप्तान बन सकते हैं। उन्होंने दबाव को बखूबी झेला और यह उनके कप्तानी करियर की अच्छी शुरुआत है।”
शुभमन गिल खुद 754 रनों के साथ शीर्ष पर रहे, जो टेस्ट कप्तान के रूप में उनके शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है। इंग्लैंड सीरीज तक ‘सेना’ देशों में एक भी शतक न जड़ने वाले गिल के नाम अब चार शतक हो गए हैं। इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना।
मोहम्मद सिराज सचमुच शेर दिल हैं: कनेरिया
कनेरिया ने कहा, “मोहम्मद सिराज सचमुच शेर दिल हैं। टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता बेजोड़ है।” उन्होंने सिराज की तारीफ में कहा, “पांचों टेस्ट मैच खेलना, जिनमें से सभी लंबे समय तक चले, और उसी अंदाज में गेंदबाजी करना उनकी अद्भुत फिटनेस और जुनून को दर्शाता है। उन्होंने तेज गेंदबाजी का भार अपने कंधों पर उठाया।”
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

