

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मोईन अली ने हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच समाप्त हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन की जमकर सराहना की। सिराज ने 9 पारियों में 23 विकेट चटकाकर, सीरीज के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज का दर्जा हासिल किया था। मोईन ने उन्हें वर्ल्ड क्लास गेंदबाज बताते हुए उनकी कई खूबियां गिनवाईं।
लंदन जीएफएस डेवलपमेंट्स के कार्यालय में मोईन अली ने कहा, “सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उनकी ऊर्जा, आक्रामकता और गेंद पर नियंत्रण लाजवाब है। वह अब एक पक्के मैच-विनर बन चुके हैं और बल्लेबाजों के लिए हमेशा कड़ी चुनौती पेश करते हैं।
सिराज की मेहनत और लगातार प्रयास करने की आदत उन्हें बाकी गेंदबाजों से अलग बनाती है। मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करता है उनका गेंद को नियंत्रित करने का हुनर। उनका दिल बड़ा है और वह कभी पीछे नहीं हटते, यही उन्हें खास बनाता है।”
सीरीज के निर्णायक टेस्ट में, जो ओवल के मैदान पर खेला गया, उसमे सिराज ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने कुल 9 विकेट चटकाए। पहली पारी में उन्होंने 86 रन देकर 4 विकेट लिए और दूसरी पारी में 104 रन देकर पंजा खोला, जिसकी मदद से भारत ने वह मैच 6 रन से जीत गया। इस जीत के साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी को 2-2 की बराबरी पर खत्म करने में सफल रही थी।
इंग्लैंड दौरे के बाद पूरी दुनिया ने की सिराज की सराहना
31 वर्षीय सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 185 ओवर की गेंदबाजी की, और खास बात कि उन्होंने सभी मुकाबले खेले। अन्य तेज गेंदबाज या तो वर्कलोड मैनेज करने के चक्कर में टीम से बाहर रहे या फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से हटा दिया गया। पूरी सीरीज के दौरान सिराज की अथक मेहनत और जज्बा चर्चा में रहा। उनके प्रदर्शन की तारीफ न केवल भारतीय क्रिकेट जगत में हुई, बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों ने भी उनके खेल की सराहना की।
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

