
ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)
जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज के केनिंगटन ओवल में जारी पांचवें टेस्ट मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया का टाॅप ऑर्डर बुरी तरह फेल साबित हुआ। सभी बल्लेबाज स्टार्ट मिलने के बाद भी रन नहीं बना पाए।
इस बीच, काफी लंबे समय बाद इस दौरे पर खेल रहे अनुभवी करुण नायर ने संयम दिखाते हुए 109 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 57 रनों की जुझारू पारी खेली। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में वह भारत की ओर से टाॅप स्कोरर रहे।
तो वहीं, करुण नायर की इस पारी से प्रभावित होकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया है। डीके का कहना है कि इस मुश्किल पारी के बाद, नायर का क्रिकेट करियर सही मायनों में पटरी पर लौट आया है।
करुण नायर को लेकर डीके ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि ओवल टेस्ट मैच में जब करुण नायर ने अपना अर्धशतक पूरा किया, तो दिनेश कार्तिक ने लाइव कमेंट्री के दौरान कहा- करुण नायर, बहुत बढ़िया खेला। वाकई मुश्किल हालात में यह एक बेहतरीन अर्धशतक है। करुण नायर का करियर वाकई में वापस आ गया है। अगर वह यह टेस्ट नहीं खेलते, तो टीम मैनेजमेंट उनसे आगे की सोच सकता था।
तो वहीं, वरुण आरोन ने नायर की इस पारी पर अपनी राय देते हुए कहा- यह उनका आखिरी मौका हो सकता था, लेकिन उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। पिच काफी उतार-चढ़ाव वाली थी, लेकिन करुण नायर डटे हुए हैं। खास बात यह रही कि करुण नायर ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों को हल्के हाथों से खेलने की जानबूझकर कोशिश की, जोकि शानदार बल्लेबाजी की निशानी है।
भारत की पहली पारी 224 रनों पर सिमटी
खैर, ओवल टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत 69.4 ओवरों में 224 रनों के कुल स्कोर पर सिमट गई। टीम के लिए करुण नायर ने 57, साई सुदर्शन ने 38 और वाॅशिगंटन सुंदर ने 26 रनों का योगदान दिया। हालांकि, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 2, शुभमन गिल 21 व रवींद्र जडेजा सिर्फ 9 रनों का ही योगदान दे पाए।
IPL 2026: RCB के लिए हमेशा दिल में खास जगह रही है – देवदत्त पडिक्कल
IND vs SA: तीसरे टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने रचा इतिहास, अर्शदीप-बुमराह के साथ इस खास एलीट लिस्ट में हुए शामिल
आईपीएल के 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बजाय रिटायरमेंट चुना
IPL 2026 के लिए RCB vs CSK vs SRH में से किस टीम की रिटेन बल्लेबाजी है सबसे मजबूत, जानें यहां

