
Jasprit Bumrah (Image Credit Twitter X)
इंडिया बनाम इंग्लैंड की 5 मैच की टेस्ट सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुकी है, जहाँ पर इंग्लैंड ने इस सीरीज मे 2-1 से बढ़त बना रखी है। कल इस सीरीज के पांचवे टेस्ट मैच की शुरुआत हुई, जहाँ भारत की प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल न होने की वजह से सबके मन में कई सवाल है।
इस सीरीज का पांचवा मुकाबला ओवल मे खेला जा रहा है, जहाँ पेसर्स को काफी मदत मिल रही है। ऐसे हालात को देखकर, जहाँ भारत को इस टेस्ट मैच को जीतना बहुत महत्वपूर्ण है, वहां बुमराह जैसे खिलाड़ी का न होना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है। सहायक कोच रायन टेन डोएशाट ने इस फैसले को जटिल, लेकिन सूझ-बूझ से लिया हुआ कदम बताया और कहा की यह दीर्घकालिक स्थिरता का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
सीरीज की शुरुआत से पहले ही बीसीसीआई ने बता दिया था की इस सीरीज मे जसप्रीत बुमराह केवल 3 मैच ही खेलेंगे, जो वह हेडिंग्ले, लॉर्ड्स और ओल्ड ट्रैफर्ड में खेल चुके है। इस मैच से पहले बुमराह को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया था, बीसीसीआई ने बताया की यह एक पहले से तय किया गया फैसला था, ताकि भारत के सबसे कीमती तेज गेंदबाज की प्रतिभा को बचाया जा सके।
सहायक कोच ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ने दिया बड़ा बयान
सहायक कोच रायन टेन डोएशाट ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा- बुमराह ने टूर की शुरुआत से पहले ही मैनेजमेंट को बता दिया था की वह 3 मैच ही खेलेंगे और वो 3 कौनसे से मैच होंगे उसका चयन उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर छोड़ दिया था, हमने स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन उनके शरीर का सम्मान करना भी हमारा ही फर्ज है।
सहायक कोच ने आगे कहा- उन्होंने 3 मैचों में 14 विकेट्स लिए जिसमे एक ऐतिहासिक पंजा भी शामिल है। अभी तक के तीन मुकाबलों में बुमराह कुल 119 ओवर गेंदबाजी कर चुके है, और उनकी इंजरी की वजह से उन्होंने रेस्ट देना आवश्यक है। हमने भविष्य को देखते हुए यह फैसला लेना सही समझा।
IPL 2026: ‘यश धुल सभी पैमानों पर खरे उतर रहे हैं’ – आकाश चोपड़ा ने इस युवा खिलाड़ी का समर्थन किया
IND vs SA 2025: ‘सूर्यकुमार को एक स्थिर पोजीशन की जरूरत है’ – बांगर ने उनके संघर्षों पर दी सफाई
14 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान

