
Monty Panesar (Image Credit Twitter X)
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह पर निर्भरता समय के साथ कम होती जा रही है। यह बात हाल ही में पूरी तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में देखी गई, जिन मैचों में जसप्रीत बुमराह थे, वहां टीम ने एकजुट होकर अपना प्रदर्शन दिखाया, लेकिन इसके अलावा जिन मुकाबलों में बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे, वहां टीम ने और भी बेहतर तरीके से प्रदर्शन किया।
पनेसर ने कहा कि अब भारतीय टीम बुमराह पर निर्भर नहीं है। बुमराह के अलावा भी उनके पास कई आक्रामक गेंदबाज हैं, जो टीम की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज जैसे खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती दी। जहाँ एक तरफ कृष्णा ने और दूसरी तरफ नई गेंद से सिराज ने खेल पर पकड़ बनाए रखी।
43 वर्षीय पनेसर ने मैनेजमेंट को सलाह देते हुए दिया बड़ा बयान
मोंटी पनेसर ने कहा- बुमराह एक अच्छे गेंदबाज हैं इसमें कोई शक नहीं, लेकिन अब यह सही समय है जब टीम मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी खेमे का नेतृत्व संभालने का मौका दे। जिस तरीके से सिराज ने इंग्लैंड में बाजी संभाली थी, वह भारत के लिए एक स्वर्ण खिलाड़ी के तौर पर उभरेंगे।
सिराज-कृष्णा के प्रदर्शन पर एक नजर
दूसरी ओर, इंग्लैंड के खिलाफ सिराज और प्रसिद्ध ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों में क्रमशः 9/190 (4/86 और 5/104) और 8/188 (4/62 और 4/126) के आंकड़े दर्ज किए। उनकी तेज और आक्रामक गेंदबाजी ही एक मुख्य कारण रही जिसके चलते शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम ने सीरीज को बराबरी पर खत्म किया।
सिराज की सबसे बड़ी ताकत उनकी मजबूत शारीरिक शक्ति है। वे किसी भी स्थिति में लगातार गेंदबाजी करते हैं। इस सीरीज में उन्होंने कुल 185.3 ओवर डाले, जहाँ उन्होंने 32.43 की औसत से 23 विकेट लिए। सबके मन में एक सवाल था बुमराह के बाद कौन होगा, तो इस सवाल के जवाब के तौर पर आज भारत के पास जवाब है सिराज, कृष्णा, आकाशदीप और अर्शदीप जैसे खिलाड़ी।
SM Trends: 18 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026 Auction: ‘मिडिल ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया’ ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान
NZ vs WI: तीसरे टेस्ट में काॅन्वे-लाथम की 323 रनों की साझेदारी ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के लिए बना डाला ये महारिकाॅर्ड
कुलदीप यादव और रेणुका सिंह ने लियोनेल मेसी के साथ किया खास फोटोशूट, खेल जगत में दिखा अनोखा संगम

