Skip to main content

ताजा खबर

ENG vs IND 2025: “गंभीर के सेलेक्शन प्रक्रिया में स्थिरता नहीं दिखती” पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने हेड कोच पर उठाए सवाल

Manoj Tiwari and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)
Manoj Tiwari and Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और बंगाल से आने वाले बल्लेबाज मनोज तिवारी ने हेड कोच गौतम गंभीर की चयन नीति पर गंभीर सवाल उठाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के बीच तिवारी ने कहा कि, गंभीर की रणनीति में न तो स्थिरता है, और न ही स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों पर भरोसा।

स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की है टीम को जरूरत

तिवारी ने कहा, “टेस्ट मैच विशेषज्ञ खिलाड़ियों का खेल है, लेकिन अब हम ऑलराउंडर्स पर अधिक भरोसा कर रहे हैं। ऐसे खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा रही है जो हाल ही में प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जबकि अनुभवी और स्थायी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जा रहा है।”

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान वॉशिंगटन सुंदर को बाहर से टीम में लाया गया, जबकि रविचंद्रन अश्विन, जो पहले से स्क्वॉड में थे, को मौका नहीं मिला।

मनोज तिवारी ने आगे कहा, “साई सुदर्शन को पहले टेस्ट में शामिल किया गया और फिर तुरंत बाहर कर दिया गया। करुण नायर को नंबर तीन पर भेजा गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमने हर्षित राणा और देवदत्त पडिक्कल को खिलाया, लेकिन हर्षित अब टीम में ही नहीं हैं, और अब अंशुल कम्बोज को मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू दिया गया है।”

खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी

उन्होंने यह भी कहा कि, लगातार बदलावों से टीम का संतुलन और आत्मविश्वास दोनों प्रभावित हो रहे हैं। “गंभीर का बार-बार खिलाड़ियों को बदलना टीम के कोर को नुकसान पहुंचा रहा है। किसी भी खिलाड़ी को आत्मविश्वास तभी आएगा, जब उन्हें लंबा समय मिलेगा।”

मनोज तिवारी ने विशेष रूप से कुलदीप यादव की उपेक्षा को सबसे चौंकाने वाला फैसला बताया। उनका कहना है कि, कुलदीप एक मैच विनर हैं और उन्हें नजरअंदाज करना समझ से परे है।

तिवारी ने आखिर में कहा, “गंभीर खिलाड़ियों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं और टेस्ट जैसे फार्मेट में यह रणनीति सफल नहीं हो सकती। मैं खुद एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते यह मानता हूं कि विशेषज्ञ खिलाड़ियों के बिना टेस्ट जीतना संभव नहीं है।”

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...