
KL Rahul and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे मैच के अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत है। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद होंगे, और यह जोड़ी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को भारतीय टीम की जीत की उम्मीद दिखा रही है।
भारत चौथे दिन के खेल के अंत तक 193 रनों का पीछा करते हुए 58 रन पर चार विकेट खो चुका था। चौथे दिन का खेल बहुत ही रोमांचकारी था। खेल के चौथे दिन कुल 14 विकेट गिरे।
भारतीय कप्तान शुभमन गिल और आकाश दीप के आउट होने के बाद केएल राहुल 33* रनों पर नाबाद लौटे। जबकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सोमवार को बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे। लॉर्ड्स के हालातों पर बोलते हुए हुसैन ने कहा कि पिच पर असमान उछाल है।
जल्द तोड़नी होगी राहुल-पंत की जोड़ी
नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि, “पंत पहले भी ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मैच जीते हैं। वह दबाव में नहीं टूटते। ऋषभ पंत दबाव से नहीं घबराते बल्कि, उसमें ही खिल जाते हैं। राहुल और पंत की जोड़ी इंग्लैंड को जल्द तोड़नी होगी।”
“केएल राहुल बेहद शांत और सोच-समझ कर खेलने वाले खिलाड़ी हैं, जो इस सीरीज में, खासकर इस मैदान में खूब रन बना रहे हैं, और ऋषभ पंत, जिन्हें लोग मिस्टर केऔस भी कहते हैं। लेकिन, उनके खेल में एक तरीका भी है। वह जानते हैं, कि उन्हें क्या करना है।”
हुसैन ने मौजूदा हालात में बताया कि, भारत के पास हल्की बढ़त है, और मुकाबले को 52-48 के अनुपात में भारत के पक्ष में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि, भारत के बल्लेबाजों को शुरुआती गेंदबाजी का दबाव झेलना होगा।
गेंदबाजों को करना होगा नई गेंद का सही प्रयोग
उन्होंने आगे कहा, “इंग्लैंड को नई गेंद का सही इस्तेमाल करना होगा, और पिच पर पड़ी दरारों पर लगातार गेंदबाजी करनी होगी। यह 135 रन आसानी से नहीं बनने वाले, जब तक कि पंत अपना आक्रामक खेल शुरू नहीं कर देते।”
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे बताया कि, अंतिम दिन का खेल बहुत ही निर्णायक साबित होने वाला है। लॉर्ड्स में मौजूद भारतीय दर्शकों की संख्या एवं माहौल से भी इंग्लिश खिलाड़ियों को अपने जज्बातों पर काबू रखना होगा।
Ashes 2025-26: क्या मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया है एशेज इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, देखें वायरल वीडियो
Ashes 2025-26: वसीम अकरम का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने के बाद भी स्टार्क ने उन्हें बताया ‘सर्वश्रेष्ठ बाएं हाथ का तेज गेंदबाज’
SMAT 2025: रवि बिश्नोई के हाथों आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया उन्हें गले, वीडियो हुआ वायरल
ऑल-टाइम एशेज XI में इस बड़ी गलती के बाद जमकर ट्रोल हुए जेम्स एंडरसन, जानें क्या है पूरा मामला

