
Lord’s Test (image via ICC/X handle)
शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा, जबकि मैच के विभिन्न चरणों में टीम मजबूत स्थिति में थी। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम लॉर्ड्स में 22 रनों की रोमांचक जीत के बाद, अब पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही है।
शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम शानदार खेल के बावजूद दोनों पारियों में मौकों को भुनाने में नाकाम रही। इंग्लैंड के दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने अहम गलतियों का फायदा उठाया। अंततः टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज की। आइए जानते हैं मैच के 3 मोमेंट्स जिसके चलते भारत ने मैच गंवाया:
1. पहली पारी में बढ़त लेने में नाकाम रहना
![]()
KL Rahul (Source: BCCI)
इंग्लैंड को 387 रनों पर समेटने के बाद भारत के पास एक विशाल स्कोर बनाने के लिए बेहतरीन मौका था, लेकिन खराब बल्लेबाजी के कारण वे सिर्फ 387 रन ही बना पाए और बढ़त लेने का मौका गंवा बैठे। 70-100 रनों की मामूली बढ़त भी मेहमान टीम को स्पष्ट नियंत्रण दे देती और इंग्लैंड की टीम पर निश्चित तौर पर दबाव पड़ता।
2. दूसरी पारी में भारत का शीर्ष क्रम विफल
![]()
Ben Stokes and Jofra Archer. (Photo source: X)
चौथे दिन देर रात और फिर आखिरी दिन लॉर्ड्स की असमान पिच पर दूसरी पारी में 193 रनों का पीछा करना कभी आसान नहीं था। लेकिन प्रतिभाशाली भारतीय बल्लेबाजी क्रम में इस लक्ष्य तक पहुंचने की पूरी क्षमता थी। हालांकि, यशस्वी जायसवाल और करुण नायर के खराब शॉट और ब्रायडन कार्से और बेन स्टोक्स की शानदार गेंदबाजी ने भारत के शीर्ष क्रम को सिर्फ 58 रनों पर ही ढेर कर दिया।
3. पहली पारी में ऋषभ पंत का रन आउट होना
![]()
Rishabh Pant. (Photo source: X)
लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में पहली पारी में भारत के तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद पंत और राहुल ने 141 रन जोड़े थे। ऐसा लग रहा था कि मैच के तीसरे दिन लंच तक ये दोनों बिना किसी नुकसान के खेलेंगे, लेकिन पंत की एक छोटी सी चूक और राहुल की शतक जड़ने की उत्सुकता ने भारत को भारी नुकसान पहुंचाया। बांए हाथ का यह बल्लेबाज एक रन लेने के चक्कर में बेन स्टोक्स की सीधी हिट का शिकार होकर रन आउट हुआ, जो भारत की हार का तीसरा बड़ा कारण था।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

