
Monty Panesar and Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड में हो रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तीन टेस्ट खेले जा चुके हैं। लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट में भारत को मेजबान टीम ने हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इस पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने कहा कि, अर्शदीप सिंह को टेस्ट सीरीज में शुरू से ही खेलना चाहिए था।
भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के पांच मैचों के दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, वह टीम में एकमात्र ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है।
अर्शदीप के पास है इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने का अनुभव
अर्शदीप न केवल अपनी बाएं हाथ की गेंदबाजी से खेल पर एक अलग प्रभाव डालते हैं, बल्कि काउंटी क्रिकेट में अपने अनुभव के कारण उन्हें इंग्लिश माहौल में गेंदबाजी की काफी समझ भी है।
पनेसर ने कहा कि, वह अर्शदीप को पहले टेस्ट से ही खेलते हुए न देखकर हैरान हैं, क्योंकि वह अच्छे एंगल से गेंदबाजी कर सकते हैं और अंग्रेजी परिस्थितियों में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
इंडिया टुडे ने पनेसर के हवाले से कहा, “अर्शदीप सिंह को खेलना चाहिए। मुझे हैरानी है कि वह पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए। वह अच्छे एंगल से गेंदबाजी कर सकते हैं और बाएं हाथ का तेज गेंदबाज भारतीय टीम के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा। इंग्लैंड की इन परिस्थितियों में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा होना चाहिए।”
‘जसप्रीत बुमराह को खेलना चाहिए अगला मैच’
सीरीज से पहले, मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि, जसप्रीत बुमराह पांच में से केवल तीन मैच ही खेलेंगे। गुजरात के इस तेज गेंदबाज ने अब तक पहले तीन टेस्ट मैचों में से दो खेले हैं, और पनेसर का मानना है कि, उन्हें मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा होना चाहिए
उन्होंने कहा, “जसप्रीत बुमराह को अगला मैच खेलना चाहिए। यह भारत के लिए जरूरी मैच है। उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ आक्रमण उतारना होगा। बुमराह को अगला टेस्ट खेलना होगा। यह इंग्लैंड की सबसे तेज और उछाल वाली पिच है, इसलिए उन्हें जरूर खेलना होगा।”
संजू सैमसन या शुभमन गिल, कौन है बेहतर टी20आई ओपनर, जानें यहां
IPL 2026 Auction: आकाश चोपड़ा के अनुसार ये 5 विदेशी खिलाड़ी बिक सकते हैं सबसे महंगे
11 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
मोहम्मद सिराज के इवेंट में लगे ‘कोहली, कोहली’ के नारे! वायरल हुआ मियां भाई का रिएक्शन

