
Arshdeep Singh and Anshul Kmboj (Image Credit- Twitter X)
मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए युवा तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। यह मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।
भारत ए टीम में किया बेहतरीन प्रदर्शन
इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले महीने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए टीम से दो, तीन दिवसीय मैचों में हिस्सा लिया था। जहां, उन्होंने दोनों मैचों में पांच विकेट हासिल किए। कंबोज अपनी गेंदबाजी की गति और लेंथ से घरेलू सर्किट में लगातार नाम कमा रहे हैं। उन्होंने हरियाणा के लिए खेलते हुए 24 प्रथम श्रेणी मैचों में 79 विकेट लिए हैं।
दूसरी ओर, भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गुरुवार को मैनचेस्टर टेस्ट के मद्देनजर नेट पर प्रैक्टिस कर रहे थे, जहां उनके गेंदबाजी हाथ पर एक गहरी चोट लग गई। यह चोट तब लगी जब अर्शदीप ने साई सुदर्शन के फॉलो-थ्रू पर एक स्टेट ड्राइव को रोकने की कोशिश की।
टेस्ट से पहले फिट होना है मुश्किल
बीसीसीआई के एक सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, “अर्शदीप को गहरी चोट लगी है। उसमें टांके लगे हैं। उसे पूरी तरह से फिट होने में काम से कम 10 दिन लगेंगे।” गेंदबाज के बाएं हाथ में एक गहरा कट लग गया, जिस पर तुरंत ही टांके लगा दिए गए। मैच के लिए समय पर फिटनेस हासिल कर पाने की संभावना कम है।
भारतीय सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने कहा कि, “अर्शदीप वहां गेंदबाजी करते हुए एक गेंद पर चोटिल हो गए हैं। साई ने एक गेंद मारी और उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की, और यह सिर्फ एक कट है, इसलिए हमें देखना होगा की चोट कितनी गंभीर है। जाहिर है मेडिकल टीम उन्हें डॉक्टर के पास ले गई, जहां यह देखा गया कि उन्हें टांके लगाने की जरूरत है या नहीं। यह अगले कुछ दिनों की हमारी योजना के लिए महत्वपूर्ण होगा।”
इसके अलावा, भारतीय टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत भी लॉर्ड्स में पहले दिन जसप्रीत बुमराह की गेंद को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई, फिलहाल टीम मैनेजमेंट उनकी चोट पर भी नजर बनाए हुए है।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

