
Indian Team Net Session (Image Credit- Twitter X)
लंदन के एतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सोमवार, 14 जुलाई को समाप्त हुए तीसरे टेस्ट के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ दिनों का आराम मिला। भारतीय टीम ने गुरुवार को अभ्यास फिर से शुरू किया है। इसके साथ ही टीम ने अगले हफ्ते मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है।
ड्रेसिंग रूम के बाहर सुनाई दी हनुमान चालीसा
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में, रेवस्पोर्ट्ज के पत्रकार रोहित जुगलान ने बताया कि, भारतीय खिलाड़ी अभ्यास सत्र शुरू करने से पहले ड्रेसिंग रूम में “हनुमान चालीसा” सुन रहे थे।
देखें वीडियो
🚨”Hanuman Chalisa” sets the tone in Team India’s Dressing Room!@rohitjuglan @Wowmomo4u #ENGvIND pic.twitter.com/9WixalVCmU
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) July 17, 2025
भारत, बेन स्टोक्स और उनकी टीम के खिलाफ तीसरा टेस्ट महज 22 रनों से हार गया और पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पिछड़ गया। भगवान हनुमान का आशीर्वाद लेना मैनचेस्टर टेस्ट से पहले की तैयारियों को शुरू करने का एक शानदार तरीका है। क्योंकि, भारत एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मेजबान टीम से बराबरी हासिल करना चाहता है।
नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में, ज्यादातर क्रिकेट प्रशंसकों ने अनुभवी इंग्लैंड टीम के सामने भारतीय टीम को कमजोर बताया था। हालांकि, भारतीय टीम ने अब तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत को विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के संन्यास का भी सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि, टीम में शामिल हुए युवाओं ने पहले तीन मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि, अगर थोड़ी सी भी किस्मत उनके साथ होती तो भारत सीरीज में 3-0 से आगे हो सकता था।
अर्शदीप सिंह को लगी हाथ में चोट
इस बीच, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को गुरुवार को गेंदबाजी करते समय हाथ में चोट लग गई। अभ्यास के बाद उन्हें हाथ पर पट्टी बांधें देखा गया। अगर भारत मैनचेस्टर में जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला करता है, तो पंजाब के इस तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है। मोहम्मद सिराज ने भी तीनों टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें आराम मिल सकता है। हालांकि, भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है, इसलिए भारतीय खेमा मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी बेहतरीन टीम के साथ उतरना चाहेगा।
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी
“हमने एक-दूसरे से कुछ वादा किया था” रोहित शर्मा ने 10वीं सालगिरह पर रितिका सजदेह के लिए किया दिल छू लेने वाला पोस्ट
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

