
Karun Nair (Image Credit- Twitter X)
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर लगभग आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। उनके हेडिंग्ले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में खेलने की उम्मीद है। हालांकि, उनको लेकर बुरी खबर सामने आई है। बुधवार को हेडिंग्ले, लीड्स में अभ्यास के दौरान वह चोटिल हो गए। लेकिन उनकी चोट गंभीर नहीं है।
दरअसल, नायर, जो 2017 के बाद से अपना पहला टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद कर रहे है, नेट सेशन के दौरान तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की तेज गेंद उनकी पसलियों पर लग गई। इस चोट के कारण वह थोड़े दर्द में दिखे। लेकिन उन्होंने फिर से जल्द ही बल्लेबाजी शुरू कर दी। बाद में बल्लेबाजी सेशन के बाद उन्होंने सहयोगी स्टाफ और टीम के सदस्यों को वह जगह दिखाई, जहां गेंद उन्हें लगी थी।
एक समय था जब करुण नायर को भविष्य का स्टार माना जा रहा था। वह टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए थे, लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, 2024-25 के घरेलू सीजन में उन्होंने ठोस प्रदर्शन किया। हाल ही में नायर ने भारत ए बनाम इंग्लैंड लायंस सीरीज में दोहरा शतक लगाया।
इग्लैंड ने की प्लेइंग इलेवन की घोषणा
वहीं इंग्लैंड ने शुक्रवार से हेडिंग्ले में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम में ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की दिसंबर के बाद पहली बार वापसी हो रही है। वहीं तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स घरेलू धरती पर अपना पहला टेस्ट खेलेंगे।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें
IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ
WBBL 2025: होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ स्काॅचर्स को हराकर जीता पहला WBBL खिताब, लिजले ली ने खेली तूफानी पारी

