
Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं।
फिलहाल टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही शुभमन गिल एंड कंपनी, टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर सकती है, खासकर गेंदबाजी विभाग में। जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के चलते इस मैच में आराम दिया जा सकता है।
हालांकि, इससे पहले 25 वर्षीय अर्शदीप सिंह ओल्ड टैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते थे, लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले ही वह इंजर्ड हो गए, जिस वजह से वह ये मैच नहीं खेल पाए। हालांकि, अब जब वह पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं, तो पांचवें टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच से पहले अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के साथ प्रैक्टिस करते हुए भी नजर आए। अगर टाइम्स ऑफ इंडिया की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
साथ ही बता दें कि अगर भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म करनी है, तो उसे इस टेस्ट मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। और ऐसा करने के लिए उसे मैच में 20 विकेट हासिल करने होंगे।
कुलदीप यादव को मिल सकता है 5वें टेस्ट मैच में मौका
साथ ही बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में स्पिनर कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है, जो अभी तक इस सीरीज में एक भी मैच नहीं खेले हैं। साथ ही चोटिल ऋषभ पंत की जगह इस मैच में ध्रुव जुरेल खेलते हुए नजर आएंगे।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

