
Navjot Singh Sidhu (Image Credit- Twitter X)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर व जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप के पूरी तरह से फिट न होने के बावजूद, लंदन के केनिंगटन ओवल में खेले गए पाँचवें और आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें उतारने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की है। बता दें कि आकाश दीप को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान कमर में चोट लग गई थी, और वह ओल्ड ट्रैफर्ड में हुए अगले मैच में नहीं खेल पाए थे।
पाँचवें टेस्ट की पहली पारी में, दीप ने 17 ओवर में 80 रन देकर 1 विकेट लिया। दूसरी पारी में, उन्होंने 20 ओवर में 85 रन देकर एक विकेट लिया। 28 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरी पारी में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाया। हालाँकि, गेंद से वह अभी तक अच्छी लय में नहीं हैं। इस बीच नवजोत ने खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पांचवें टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद, अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- इंग्लिश कमेंट्री में साफ तौर पर सुना गया कि सवाल यह था कि उन्होंने (आकाश दीप) इंजेक्शन लिया था या नहीं।
नवजोत ने आगे कहा- आप एक गेंदबाज को इंजेक्शन देकर टेस्ट मैच में खिला रहे हैं, जबकि अर्शदीप जैसा फिट लेफ्ट-आर्म पेसर बेंच पर बैठा है। आपने उसे क्यों नहीं खिलाया? आधे फिट गेंदबाज को मैदान में उतारना एक अपराध है। यह एक बड़ी और जघन्य गलती है। क्योंकि आपके बाकी दो गेंदबाज, जो रेस के घोड़े होने चाहिए, आखिरकार मेहनती बन जाते हैं।
खैर, आपको ओवल टेस्ट मैच का हाल बताएं तो टीम इंडिया को आखिरी दिन जीत के लिए चार विकेट की आवश्यकता है, तो मेजबान इंग्लैंड को जीत के लिए 37 रनों की जरूरत है। देखने लायक बात होगी कि इस मैच में कौनसी टीम जीत हासिल कर पाती है या नहीं?
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

