
Harry Brook (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अपने ही साथी खिलाड़ी जो रूट को पीछे छोड़ते हुए दोबारा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज की लिस्ट में नंबर एक खिलाड़ी का मुकाम हासिल कर लिया। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग हासिल की है।
हैरी ब्रुक ने भारत के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 158 रनों की शानदार पारी खेलकर 886 रेटिंग प्वाइंट हासिल किए हैं। इसके साथ ही अपने साथी बल्लेबाज जो रूट को पीछे छोड़ते हुए वह फिर नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।
टेस्ट रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचे गिल
एजबेस्टन टेस्ट के दौरान शुभमन गिल पूरी तरह से छाए रहे। गिल ने टेस्ट इतिहास में दोनों पारियों में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 269 और 161 रन की पारियां खेल कर टेस्ट में कुल 430 रन बनाए, जो इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रनों का जोड़ है।
इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज में गिल ने अपनी धमाकेदार पारियों की बदौलत 15 स्थान की छलांग लगाकर, अब अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज की शुरुआत में शुभमन 23वें पायदान पर थे। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ स्थान 14वां था, जिसे पिछले साल सितंबर में उन्होंने हासिल किया था।
मुल्डर ने तीनों टेस्ट लिस्ट में किया शानदार प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी वियान मुल्डर ने बुलावायो टेस्ट में 367 रन नाबाद बनाकर, दक्षिण अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। अब आईसीसी टेस्ट की रैंकिंग में 34 स्थान की छलांग लगाकर, वह अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं।
वियान मुल्डर ने इस मैच में तीन विकेट भी लिए जिसकी वजह से वह गेंदबाजों में भी चार पायदान की छलांग लगाकर 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं। गौरतलब बात यह है कि, वह ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जहां उनसे आगे सिर्फ भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और बांग्लादेश के मेहंदी हसन मिराज हैं।
IND vs SA 2025: अगर बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देंगे तो गेंदबाजी पर असर पड़ेगा – दिनेश कार्तिक ने वॉशिंगटन सुंदर को दी अहम चेतावनी
RR ने IPL 2026 से पहले कुमार संगकारा को बनाया नया हेड कोच, संभालेंगे दोहरी जिम्मेदारी
IND vs SA 2025: ‘भारत ने टेस्ट क्रिकेट को पूरी तरह बर्बाद कर दिया’ – ईडन गार्डन्स हार पर फूटा हरभजन का गुस्सा
IND vs SA 2025: ‘हमने दीवार पर लिखी चेतावनी नहीं पढ़ी’ – पहले टेस्ट में हार के बाद संजय मांजरेकर की तीखी टिप्पणी

