

महिला बिग बैश लीग (WBBL) के रोमांचक मैच में एलिस पैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों पर 111 रन बनाए और अपनी टीम सिडनी सिक्सर्स वीमेन को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत दिलाई। इस जीत के साथ सिक्सर्स ने 2020 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई।
यह मैच 7 दिसंबर को नॉर्थ सिडनी में खेला गया। सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173/4 रन बनाए। इसमें सबसे बड़ा योगदान कप्तान एलिस पैरी का रहा, जिन्होंने 16 चौके और 3 छक्के लगाए।
तेज बल्लेबाजी करते हुए उनका स्ट्राइक रेट 156.33 रहा। इस पारी के साथ पैरी ने WBBL में 5000 रन पूरे कर लिए और वह ऐसा करने वाली बेथ मूनी के बाद दूसरी खिलाड़ी बन गईं। यह शतक सिक्सर्स के लिए चौथा सबसे तेज शतक है।
There it is!
A third Big Bash century for the one & only, Ellyse Perry 🙌 #WBBL11 pic.twitter.com/tlniYRZsce
— Weber Women’s Big Bash League (@WBBL) December 7, 2025
सोफिए डुन्कलेय ने भी शानदार प्रदर्शन दिया और 40 गेंदों में 54 रन बनाए। हालांकि, कप्तान एश्ले गार्डनर सिर्फ 4 रन और एलिसा हीली बिना खाता खोले आउट हो गईं, लेकिन पैरी ने पूरी जिम्मेदारी निभाई और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
पटेरसों की शानदार पारी बेकार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत अच्छी रही और टीम अंत तक मुकाबले में बनी रही। ब्रिजेट पटेरसों ने सिर्फ 35 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा अमांडा जेड वेलिंगटन ने 31 और मेडेलिन पेन्ना ने भी 31 रन बनाए।
आखिरी ओवर में मैच बेहद रोमांचक हो गया, लेकिन स्ट्राइकर्स 172/7 पर रुक गईं और 1 रन से मैच हार गईं। सिक्सर्स की गेंदबाजी में एलेनोर लरोसा ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए और जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गार्डनर और लॉरेन चीतल ने भी 2-2 विकेट लिए।
SIXERS WIN BY ONE RUN.
INCREDIBLE! #WBBL11 pic.twitter.com/pNRUcJzbe9
— Weber Women’s Big Bash League (@WBBL) December 7, 2025
टीम का आने वाला सफर
इस जीत के बाद सिक्सर्स अब 11 दिसंबर को होने वाले चैलेंजर मैच में उतरेगी, जहां उनका मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच होने वाले नॉकआउट मैच के विजेता से होगा। एलिस पैरी की शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम प्लेऑफ में मजबूत दावेदार मानी जा रही है।
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’
SM Trends: 7 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

