
Gautam Gambhir (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने गौतम गंभीर की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में हालिया नियुक्ति के बाद, मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के साथ उनके तालमेल पर चिंता व्यक्त की है। गंभीर ने जून 2024 में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद यह पदभार संभाला था।
उनकी नियुक्ति के बाद से, भारत का सफर मिला-जुला रहा है। जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के साथ टीम को एक बड़ा झटका लगा। हालांकि, गंभीर के नेतृत्व में, भारत ने वापसी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती, जो टी20 विश्व कप जीत के बाद एक साल से भी कम समय में टीम का दूसरा आईसीसी खिताब था।
खैर, अब कर्स्टन, जिन्होंने गंभीर को उनके खेल के दिनों में कोचिंग दी थी, ने उनके व्यक्तित्व पर विचार किया और सवाल उठाए कि क्या उसका तरीका भारतीय क्रिकेटरों की वर्तमान पीढ़ी के साथ मेल खा पा रहा है?
गौतम गंभीर को लेकर गैरी कस्टर्न ने दिया बड़ा बयान
पूर्व भारतीय कोच ने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा- “देखिए, मैं कोच गौतम गंभीर को बिल्कुल नहीं जानता। गौतम, खिलाड़ी, मुझे बेहद पसंद थे। उनमें एक मजबूती है जो बहुत काम की है। मुझे लगता है कि वह वाकई बहुत मजबूत हैं। लेकिन उनका एक व्यक्तित्व है और उनकी एक शैली है। सबसे बड़ी बात यह है कि क्या वह व्यक्तित्व और शैली भारतीय खिलाड़ियों से जुड़ पाती है? असल में यही बात मायने रखती है।”
कस्टर्न ने आगे कहा- “उन्हें (गंभीर) आईपीएल में सफलता मिली है। मुझे याद है जब हमने वनडे और टेस्ट टीम को अलग किया था, और दक्षिण अफ्रीका आने से पहले हमने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम का कप्तान बनाया था। और उन्होंने शानदार काम किया था।”
कस्टर्न द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह गौतम की कोचिंग शैली को लेकर काफी गंभीर है। खैर, अब देखने होगा कि गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर 1-2 से पिछड़ने के बाद, 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में कैसा प्रदर्शन करने वाली है?
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

