
KL Rahul and Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)
इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। जहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों के सामने अपना संयम बनाए रखा और कमजोर गेंदों पर प्रहार किया।
राहुल-यशस्वी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए। 2012 के बाद यह पहली बार है जब लीड्स में मेहमान टीम की सलामी जोड़ी पहले 20 ओवर तक टिकी रही। इसके अलावा भारत के लिए विदेशी दौरे के पहले टेस्ट की पहली पारी में यह चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
विदेशी दौरे (भारत) के पहले टेस्ट की पहली पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
283 एम विजय – एस धवन बनाम बांग्लादेश, फतुल्लाह, 2015
160 वीरेंद्र सहवाग – ए चोपड़ा बनाम पाकिस्तान, मुल्तान, 2004
117 केएल राहुल – एम अग्रवाल बनाम साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2021
91 यशस्वी जायसवाल – केएल राहुल बनाम इंग्लैंड, लीड्स, 2025
केएल राहुल ने खेली 42 रनों की पारी
हालांकि, केएल राहुल एक महत्वपूर्ण साझेदारी बनाने के बाद अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें ब्रायडन कार्स ने आउट किया। वह 42 रन बनाकर 25वें ओवर की पांचवी गेंद पर शॉट खेलने के प्रयास में स्लिप में खड़े जो रूट के हाथों लपके गए। वहीं उनके आउट होने के बाद भारत ने डेब्युटेंट साई सुदर्शन के रूप में अपना दूसरा विकेट गंवाया। इस तरह लंच से ठीक पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे।
भारतीय प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो साई सुदर्शन आज अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने उन्हें डेब्यू कैप प्रदान किया। इसके साथ ही प्लेइंग इलेवन में करुण नायर की भी वापसी हुई है। हालांकि, अर्शदीप सिंह को नहीं चुना गया। उम्मीद थी कि उन्हें 20 जून से शुरू होने वाले सीरीज के पहले मैच में अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा।
वहीं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में तीन गेंदबाज और शार्दुल ठाकुर के रूप में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को शामिल किया गया है।