
Team India (Image Credit- Twitter X)
इस समय क्रिकेट फैंस इंग्लैंड और भारत के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज का, बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस टेस्ट सीरीज के लिए इस समय टीम इंडिया युवा शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर है। रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं। वे इस सीरीज में एक्शन में नहीं दिखेंगे।
टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से हो रही है। पहला मैच टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ली मैदान पर खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय कोच व खिलाड़ी रवि शास्त्री ने इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 चुनी है।
शास्त्री ने अपनी इस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर युवा यशस्वी जायसवाल और अनुभवी केएल राहुल को चुना है। तो वहीं, नंबर तीन के लिए जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर ने साई सुदर्शन को रखा है, जो पहली बार नंबर तीन पर विराट कोहली की जगह खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद नंबर चार पर कप्तान शुभमन गिल।
नंबर पांच पर अनुभवी विकेटकीपर व इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत, नंबर 6 पर काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे करुण नायर को शास्त्री ने जगह दी है।
इसके बाद शास्त्री की इस टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर जगह बनाने में सफल रहे हैं। तो वहीं, तेज गेंदबाजी के विकल्प के तौर पर शास्त्री ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा व अर्शदीप सिंह में से किसी एक को इस टीम में जगह दी है।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए रवि शास्त्री की टीम इंडिया
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज