Skip to main content

ताजा खबर

ED ने HCA से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से पूछताछ की, पढ़ें बड़ी खबर

ED ने HCA से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन से पूछताछ की पढ़ें बड़ी खबर

Mohammad Azharuddin. (Photo by Waseem Gashroo/Hindustan Times via Getty Images)

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्ग्ज बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की है। तो वहीं अगर ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो केंद्रीय एंजेसी ने पूर्व क्रिकेटर का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के अंतगर्त रिकाॅर्ड किया है।

हालांकि, इससे पहले ईडी ने अजहरुद्दीन को 3 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन बाद में उन्होंने नोटिक को कुछ समय के लिए स्थगित करने की मांग की थी। पूर्व क्रिकेटर की इस मांग पर ईडी ने समय आगे बढ़ाया और 8 अक्टूबर को वह ईडी कार्यालय में अपनी लीग टीम के साथ सफेत कुर्ता-पजामा पहनकर बयान रिकाॅर्ड करवाने पहुंचे।

तो वहीं इस मामले को लेकर अगर न्यूज18 की रिपोर्ट्स की माने, तो हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) में पूर्व क्रिकेटर के कार्यकाल के दौरान बरती गई वित्तीय अनियमितताएं से जुड़ा बताया जा रहा है। उक्त मामले को लेकर तेलंगाना की एंटी करप्शन ब्यूरो ने 20 करोड़ रुपए के गबन के लिए तीन FIR दर्ज की हैं।

इसके अलावा मामले यह भी पाया गया है कि एचसीए के पूर्व अधिकारियों ने उचित टेंडर प्रक्रिया के बिना, बाजार दर से अधिक मूल्य पर टेंडर करीबियों को आंवटित किए। इस टेंडर की कुछ रसीद भी गायब हैं। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात है कि HCA द्वारा एडवांस में भुगतान किया गया, लेकिन टेंडर प्राप्तकर्ता ने कोई भी काम नहीं किया।

इस मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन के अलावा HCA के पूर्व उपाध्यक्ष शिवलाल यादव, कांग्रेस एमएलए व पूर्व अध्यक्ष Gaddam Vinod और पूर्व HCA सेकेट्ररी अरशद अयूब को नामित किया गया है। देखने लायक बात होगी कि अब पूर्व क्रिकेटर पर ईडी किस तरह का कार्रवाई करती है?

मोहम्मद अजहरुद्दीन के क्रिकेट करियर पर एक नजर

दूसरी ओर, अजहरुद्दीन के क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने भारत के लिए 433 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 15393 रन बनाए हैं। अजहरुद्दीन ने भारत की वर्ल्ड कप 1996 और 1999 में कप्तानी भी की है।

আরো ताजा खबर

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...

‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

Rovman Powell (Image credit Twitter – X) वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पाॅवेल ने अपनी टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तानी को लेकर संतोष और गर्व जताया है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टी20...