

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने शुक्रवार, 19 दिसंबर को कहा कि उसने अवैध बेटिंग ऐप 1xBet में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, पूर्व तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती और एक्टर सोनू सूद की ₹7.93 करोड़ की संपत्ति अटैच की है।
जिन अन्य लोगों की प्रॉपर्टी अटैच की गई है, उनमें मॉडल नेहा शर्मा, बंगाली एक्टर अंकुश हाजरा और एक्टर और 1xBet इंडिया एंबेसडर उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला शामिल हैं।
फेडरल जांच एजेंसी ने सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी चेतावनी दी है, जिसमें कहा गया है कि सरोगेट विज्ञापनों सहित अवैध सट्टेबाजी या जुए के प्लेटफॉर्म का समर्थन या प्रचार करना एक दंडनीय अपराध है।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जारी लेटेस्ट प्रोविज़नल अटैचमेंट ऑर्डर में अटैच की गई प्रॉपर्टीज की कुल वैल्यू में सोनू सूद की लगभग ₹1 करोड़ की संपत्ति, मिमी चक्रवर्ती की ₹59 लाख, युवराज सिंह की कंपनी YWC हेल्थ एंड वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी ₹2.5 करोड़, नेहा शर्मा की ₹1.26 करोड़, रॉबिन उथप्पा की ₹8.26 लाख, अंकुश हाजरा की ₹47.20 लाख और मीरा रौतेला की ₹2.02 करोड़ की संपत्ति शामिल है।
ईडी ने बताई ये बड़ी बात
ईडी ने बताया कि उसने सभी आरोपी सेलिब्रिटीज के बयान कई घंटों तक रिकॉर्ड किए और आरोप लगाया कि अटैच की गई संपत्ति अपराध की कमाई है, जिसे पीएमएलए के तहत अवैध गतिविधियों से कमाए गए गैर-कानूनी पैसे के रूप में परिभाषित किया गया है। एजेंसी ने आगे दावा किया कि इन सेलिब्रिटीज ने जानबूझकर सरोगेट प्लेटफॉर्म के जरिए 1xBet को प्रमोट करने के लिए विदेशी कंपनियों के साथ एंडोर्समेंट एग्रीमेंट किए।
हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से बयान में कहा गया है, “ये एंडोर्समेंट विदेशी कंपनियों के जरिए पेमेंट लेकर किए गए थे, ताकि फंड के गैर-कानूनी सोर्स को छिपाया जा सके, जो अवैध सट्टेबाजी की गतिविधियों से होने वाली कमाई से जुड़े हैं।”
ED, Headquarters office has provisionally attached movable and immovable assets valued at Rs. 7.93 Crore belonging to Yuvraj Singh, Robin Uthhapa, Urvashi Rautela, Sonu Sood, Mimi Chakraborty, Ankush Hazra and Neha Sharma under PMLA, 2002 in the case of illegal online betting… pic.twitter.com/2prhaSNcsV
— ED (@dir_ed) December 19, 2025
अक्टूबर में इसी तरह की कार्रवाई में, ईडी ने इसी जांच के तहत पूर्व भारतीय क्रिकेटरों शिखर धवन और सुरेश रैना की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी। इस बीच, केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत में रियल-मनी ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लगाने के मकसद से एक कानून पेश किया है।
भारत ने रचा इतिहास! ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए जीती लगातार 9वीं घरेलू T20I सीरीज
बड़ी खबर! टी20 वर्ल्ड कप के बाद सूर्यकुमार यादव से कप्तानी छीनेगी बीसीसीआई- रिपोर्ट्स
आज होने वाली है T20 World Cup के लिए भारतीय टीम की घोषणा, जानें कब और कहा देखें लाइव प्रेस काॅन्फ्रेंस?
Ashes 2025-26: विल जैक्स ने दोहराया शेन वॉर्न का अनचाहा रिकॉर्ड, पढ़ें ये दिलचस्प खबर!

