Skip to main content

ताजा खबर

Duleep Trophy 2024, Final Round: Day 1: 36/5 के बाद इंडिया-A ने की वापसी, इंडिया-D के लिए संजू सैमसन ने ठोका अर्धशतक

Shaswat Rawat & Sanju Samson (Photo Source: X/Twitter)

Duleep Trophy 2024, Final Round: Day 1 Highlights: दलीप ट्रॉफी 2024 का फाइनल राउंड गुरुवार, 19 सितंबर से खेला जा रहा है। टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला इंडिया-D और इंडिया-B और छठा मुकाबला इंडिया-A और इंडिया-C के बीच में अनंतपुर में खेला जा रहा है।

पहले दिन के अंत तक इंडिया-D की टीम ने इंडिया-B के खिलाफ पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिए हैं। वहीं, दूसरी ओर इंडिया-A ने इंडिया-C के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं। आइए आपको पहले दिन के खेल का हाइलाइट्स बताते हैं-

Duleep Trophy 2024, IND-D vs IND-B: पहले दिन के खेल का हाल

इंडिया-B के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम को खराब शुरुआत मिली। इंडिया-D के ओपनर देवदत्त पडिक्कल और श्रीकर भरत के बीच पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी हुई। इनफॉर्म बल्लेबाज पडिक्कल 32वें ओवर में नवदीप सैनी के खिलाफ आउट हुए। उन्होंने 95 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। वहीं फिर श्रीकर भरत 35वें ओवर में मुकेश कुमार के खिलाफ विकेट गंवा बैठे। भरत ने 105 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 52 रन बनाए।

रिकी भुई और निशांत सिंधू के बीच तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई। निशांत सिंधू (19) राहुल चाहर के खिलाफ आउट हुए। चाहर ने फिर पारी के 49वें ओवर में इंडिया-डी के कप्तान श्रेयस अय्यर को डक पर पवेलियन भेजा और 175 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका लगा।

रिकी भुई और संजू सैमसन ने पांचवें विकेट के लिए 42 रन साथ में जोड़े। रिकी भुई 56 रन बनाकर राहुल चाहर के शिकार बने। संजू सैमसन ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले दिन 49 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। दिन के अंत तक सैमसन और सारांश जैन के बीच छठे विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी हो चुकी है। संजू सैमसन (89*) और सारांश जैन (26*) नाबाज क्रीज पर मौजूद हैं।

इंडिया-B के लिए पहले दिन राहुल चाहर ने 13 ओवरों में 60 रन देकर 3 बड़े विकेट चटकाए। वहीं, मुकेश कुमार और नवदीप सैनी ने 1-1 विकेट लिए।

IND-A vs IND-C: पहले दिन के खेल का हाल

Duleep Trophy 2024: इंडिया-C के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिस पर टीम सफल होती हुई नजर आई। क्योंकि मात्र 36 के स्कोर पर इंडिया-ए की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। प्रथम सिंह (6), मयंक अग्रवाल (6), तिलक वर्मा (5), रियान पराग (2) और कुमार कुशाग्र (0) सस्ते में पवेलियन लौटे।

शुरुआती 5 बड़े झटकों के बाद शाश्वत रावत और शम्स मुलानी के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी थी। दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी निभाई। शम्स मुलानी ने 76 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए। तनुष कोटियन बड़ी पारी नहीं खेल पाए, वह 15 गेंदों में 10 रन बनाकर अंशुल कंबोज के शिकार बने।

शाश्वत रावत ने पहले दिन के अंत तक 235 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 122* रन बना लिए हैं। वहीं, आवेश खान 16* रन पर नाबाद है। इंडिया-C के लिए पहले दिन अंशुल कंबोज ने 14 ओवरों में 40 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं विजय कुमार वैशाक ने दो विकेट और गौरव यादव ने एक विकेट लिए हैं।

আরো ताजा खबर

15 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय भारत और दक्षिण...

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त

IND vs SA 3rd t20i (Image Credit- Twitter X) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज 14 दिसंबर, रविवार को धर्मशाला...

IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय

Varun Charavarthy (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मैच में वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी...

जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’

brett lee (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की जमकर तारीफ की है और इसे देश का अब...