Skip to main content

ताजा खबर

Duleep Trophy 2024: तिलक वर्मा के शतक पर आवेश खान ने किया उनका सिग्नेचर ‘Samaira Celebration’, आप भी देखें वीडियो

Tilak Varma (Pic Source-X)

बेहतरीन बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस समय खेले जा रहे दिलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे मुकाबले में इंडिया A की ओर से दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 193 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 111* रनों की बहुमूल्य पारी खेली। बता दें, इस मैच की पहली पारी में तिलक वर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे थे और 10 रन बनाकर आउट हो गए थे।

हालांकि दूसरी पारी में तिलक वर्मा ने इंडिया D के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ लगातार तगड़ा प्रहार किया। यही नहीं जैसे ही तिलक वर्मा ने सारांश जैन की गेंद पर दो रन भाग कर अपना शतक पूरा किया उनके टीम के साथी आवेश खान को अनुभवी बल्लेबाज के ‘Samaira Celebration’ को करते हुए देखा गया। इस सेलिब्रेशन की वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।

यह रही वीडियो:

Tilak Varma brings up his 1⃣0⃣0⃣ 🙌

A calm and composed innings laced with 9 fours 👌#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank

Follow the match ▶️: https://t.co/m9YW0HttaH pic.twitter.com/wkCD4bln7E

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 14, 2024

बता दें कि पिछले कुछ समय से तिलक वर्मा घरेलू क्रिकेट में अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रही है लेकिन इस समय खेले जा रहे हैं दिलीप ट्रॉफी 2024 के महत्वपूर्ण मैच में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है।

इंडिया D ने इस मैच में अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 183 रन बनाए थे। टीम की ओर से Devdutt Padikkal ने 92* रन जड़े थे। हालांकि उनके अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया था। रिकी भुई ने 23 रनों का योगदान दिया था जबकि हर्षित राणा ने 31 रनों की तूफानी पारी खेली थी। इंडिया D की ओर से खलील अहमद और आकिब खान ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे।

इससे पहले इंडिया A ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 290 रन बनाए थे। शम्स मुलानी ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 89 रन बनाए थे जबकि Tanush Kotian ने 53 रनों का योगदान दिया था। इंडिया D की ओर से हर्षित राणा ने चार विकेट झटके थे। टीम ने अपनी दूसरी पारी को 380 रन पर तीन विकेट पर घोषित कर दिया है। तिलक वर्मा के अलावा प्रथम सिंह ने भी 122 रनों का योगदान दिया।

खेल का तीसरा दिन खत्म होने तक इंडिया D ने एक विकेट खोकर 62 रन बना लिए हैं। यश दुबे ने 15* रन बनाए हैं जबकि रिकी भुई 44* रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। खेल का चौथा दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।

আরো ताजा खबर

PUMA का साथ छोड़ने के बाद विराट कोहली ने Agilitas में किया 40 करोड़ रुपये का निवेश

Virat Kohli (image via getty) खबर है कि भारतीय बैटिंग के धुरंधर विराट कोहली ने एजिलिटास स्पोर्ट्स में 40 करोड़ इन्वेस्ट किए हैं, जिससे उनके लाइफस्टाइल-एथलीजर ब्रांड, वन8 के लिए...

मिचेल मार्श ने शेफील्ड शील्ड से संन्यास की घोषणा की, लेकिन टेस्ट में वापसी के लिए तैयार

Mitchell Marsh (Image credit Twitter – X) ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने अपने घरेलू रेड-बॉल करियर का अंत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने घोषणा की कि वे...

IND vs SA 2025: सैमसन की जगह शुभमन गिल को ओपनर क्यों बनाया गया? सूर्यकुमार यादव ने बताया

Shubman Gill Sanju Samson (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू होने वाली T20I सीरीज से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि शुभमन गिल...

IND vs SA 2025: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, कटक में पहले T20I से पहले हार्दिक पांड्या चोटिल – रिपोर्ट्स

IND vs SA: Hardik Pandya (image via getty) साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में पहले टी20 के लिए भारत की तैयारियों पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के चोटिल होने का...