
Disney Star (Pic Source-Twitter)
आईसीसी मैन्स और वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आधिकारिक प्रोडक्शन पार्टनर डिज्नी स्टार (Disney Star) टूर्नामेंट के बेहतरीन व शानदार प्रसारण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। बता दें कि जारी टी20 वर्ल्ड कप से पहले डिज्नी स्टार क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का भी सफल आयोजन कर चुका है।
गौरतलब है कि पिछले करीब 15 वर्षों से डिज्नी स्टार ने आईसीसी के साथ ब्राॅडकास्टिंग की साझेदारी की हुई है। तो वहीं इस दौरान डिज्नी स्टार ने जमीनी स्तर पर कुछ शानदार टूर्नामेंट के ब्राॅडकास्ट किए। साथ ही जारी टी20 वर्ल्ड कप भी ऐतिहासिक होने वाला है। बता दें कि खिताबी जंग के लिए इस बार 20 टीमों के बीच वेस्टइंडीज और यूएसए की धरती पर कुल 56 मैच खेले जाएंगे।
इसके अलावा जारी टी20 वर्ल्ड कप के सफल प्रसारण और फैंस का अनुभव बेहतर करने के लिए डिज्नी स्टार काफी काम करता हुआ नजर आ रहा है। यूएसए और वेस्टइंडीज की 9 अलग-अलग जगहों पर टूर्नामेंट के सफल प्रोडक्शन के लिए कंपनी ने लगभग 450 से अधिक लोगों को टीम में शामिल किया है।
12 देशों से लगभग 90 कमेंटेटर्स को शामिल किया है, जो ब्राॅडकास्टिंग के समय मैच के बारे में लाइव जानकारी, अपने ओपिनियन, कुछ कहानी और मैच की बारीक जानकारियां फैंस के साथ साझा करेंगे। डिज्नी स्टार को जारी टी20 वर्ल्ड कप में ब्राॅडकास्टिंग के लिए करीब 17 अलग-अलग देशों का प्रोडक्शन क्रू सपोर्ट कर रहा है। इसके अलावा डिज्नी स्टार टूर्नामेंट का प्रसारण 11 भाषाओं में कर रहा है।
संजोग गुप्ता (Sanjog Gupta) ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि डिज्नी स्टार के स्पोर्ट्स हेड संजोग गुप्ता ने प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा- हम दुनिया भर के अरबों दर्शकों तक उनके वैश्विक प्रमुख आयोजनों का गौरव पहुंचाने के लिए उनके प्रोडक्शन पार्टनर के रूप में आईसीसी के साथ अपना सहयोग जारी रखते हुए रोमांचित हैं। हमें उम्मीद है कि प्रशंसक डिज्नी स्टार द्वारा निर्मित इस ऐतिहासिक प्रसारण का आनंद लेंगे।