
Jos Buttler & Mohammed Shami (Photo Source: X)
21 अक्टूबर 2024 की क्रिकेट हाइलाइट्स (Cricket Highlights):
Today’s Top News: आज के टॉप क्रिकेट न्यूज
जोस बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर, लियम लिविंगस्टोन करेंगे कप्तानी
शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बांग्लादेशी गेंदबाज बने तैजुल इस्लाम, उन्होंने 48 टेस्ट में ही यह उपलब्धि हासिल की
मोहम्मद शमी ने बताया कि वह पूरी तरह से फिट हैं और 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार है। वह इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल के लिए एक या दो मैच में हिस्सा ले सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने ठोका 18वां दोहरा शतक, वह फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने
दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा सबसे कम गेंदों पर 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सिर्फ 11817 गेंदों में 300 विकेट लिए और इतिहास रचा दिया
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ का कहना है कि, फ्रेंचाइजी चाहती है कि एमएस धोनी खेलें, लेकिन उन्होंने अब तक कोई फाइनल फैसला नहीं लिया है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब में होने की उम्मीद है
NZ के खिलाफ दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं ऋषभ पंत, टीम मैनेजमेंट जल्द ले सकती है बड़ा फैसला
Today’s Social Trends: कौन से क्रिकेट प्लेयर्स और खबरें आज सोशल मीडिया पर छाई रहीं?
#BANvsSA #KagisoRabada #300TestWickets
#RanjiTrophy #CheteshwarPujara #ShreyasIyer
#Shami #BGT
Cricket Records, on This Day: आज 21 अक्टूबर, 2024 को बनने वाले रिकॉर्ड और आंकड़े
1. टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट (एक्टिव खिलाड़ी)
530 – नाथन लियोन (61.8 SR)
528 – आर अश्विन (50.4 SR)
369 – टिम साउथी (59.1 SR)
358 – मिचेल स्टार्क (48.6 SR)
317 – ट्रेंट बोल्ट (54.9 SR)
306 – रवींद्र जडेजा (57.6 SR)
302 – कगिसो रबाडा (39.2 SR)
2. सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट (गेंदों के हिसाब से)
11817 – कागिसो रबाडा
12602 – वकार यूनुस
12605 – डेल स्टेन
13672 – एलन डोनाल्ड
13728 – मैल्कम मार्शल
3. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक
37 – डॉन ब्रैडमैन
36 – वैली हैमंड
22 – पैट्सी हेंड्रेन
18 – चेतेश्वर पुजारा
17 – हर्बर्ट सुटक्लिफ
17 – मार्क रामप्रकाश
4. फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक (भारतीय)
18 – चेतेश्वर पुजारा
11 – विजय मर्चेंट
10 – विजय हजारे
10 – सुनील गावस्कर
10 – राहुल द्रविड़
9 – वसीम जाफर
9 – पारस डोगरा
5. बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट
246 – शाकिब अल हसन (121 पारी)
200* – तैजुल इस्लाम (85 पारी)
183* – मेहदी हसन मिराज (83 पारी)
100 – मोहम्मद रफीक (48 पारी)
78 – मशरफे मुर्तजा (51 पारी)
72 – शहादत हुसैन (60 पारी)
6. सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट (मैचों के हिसाब से, बाएं हाथ के स्पिनर)
44 – रवींद्र जडेजा
47 – रंगना हेराथ
48 – तैजुल इस्लाम
51 – बिशन सिंह बेदी
54 – शाकिब अल हसन
7. टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी
9 – शाकिब अल हसन (121 पारी)
13 – तैजुल इस्लाम (85 पारी)
10 – मेहदी हसन मिराज (83 पारी)
7 – मोहम्मद रफीक (48 पारी)
4 – शहादत हुसैन (60 पारी)
7. टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक पांच विकेट
34 – रंगना हेराथ
20 – डैनियल विटोरी
19 – शाकिब अल हसन
17 – डेरेक अंडरवुड
14 – बिशन सिंह बेदी
13 – तैजुल इस्लाम
13 – रवींद्र जडेजा
12 – मोंटी पनेसर
T20 World Cup 2026: अभिषेक नायर ने टीम इंडिया पर दिया बड़ा अपडेट, बोले- बदलाव सिर्फ फिटनेस के कारण होगा
IND vs SA: शतकों की हैट्रिक लगाएंगे विराट, कोहली को खूब रास आता है विशाखापत्तनम स्टेडियम, खुद ही देख लें आंकड़े
IND vs SA 2025: रविचंद्रन अश्विन ने बताया विराट कोहली के लगातार शतक लगाने पर उनके जोशीले जश्न का कारण
IND vs SA 2025, तीसरा वनडे: पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड व संभावित प्लेइंग 11 पर डालें एक नजर

