चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। तमाम फैंस इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आगामी टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को आपस में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जाएगा।
चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस शानदार इवेंट में बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हसन शांतो करते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना अच्छा नहीं रहा है। हालांकि आगामी टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है और वह भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी को अपने नाम कर सकते हैं। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं आगामी टूर्नामेंट की बांग्लादेश की प्लेइंग XI:
ओपनर:
सौम्या सरकार, तंजीद हसन

Saumya Sarkar. (Photo Source: Twitter)
सौम्या सरकार की बात की जाए तो उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है और बांग्लादेश की ओर से भी इस धाकड़ खिलाड़ी ने हमेशा ही काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्हें ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है।
तंजीद हसन का प्रदर्शन ओपनर के रूप में बांग्लादेश की ओर से काफी अच्छा रहा है और वनडे में उनके आंकड़े भी जबरदस्त है। तंजीद हसन खुद यही चाहेंगे कि आगामी सीजन में वह अपनी टीम को काफी अच्छी शुरुआत दें और बाकी के बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में आकर तेजी से रन बना सके ताकि टीम अपने विरोधी के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम रहे।
मिडिल ऑर्डर
नजमुल हसन शांतो, Towhid Hridoy, मुशफिकुर रहीम

Najmul Hasan Shanto (Pic Source-X)
नजमुल हसन शांतो टीम के कप्तान नियुक्त किए गए हैं। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो नजमुल हसन ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम को कई महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाई है। आगामी टूर्नामेंट में भी उन्हें छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।
Towhid Hridoy ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की है। Hridoy के पास यह काबिलियत है कि वो सेट होने के बाद लगातार बड़े शॉट खेल सकते हैं और विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाल सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है।
मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है जिन्हें बल्लेबाजी के साथ-साथ आगामी सीजन में विकेटकीपिंग करते हुए भी देखा जा सकता है। मुशफिकुर रहीम का फॉर्म बांग्लादेश के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर रहीम आगामी इवेंट में फॉर्म में रहे तो वह अकेले अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं।
ऑलराउंडर:
महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मीराज

Mahmudullah (Pic Source X)
मुशफिकुर रहीम के अलावा महमुदुल्लाह भी बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें आगामी टूर्नामेंट में अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है। महमुदुल्लाह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं।
मेहदी हसन मीराज के पास यह काबिलियत है कि वह किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने में सक्षम है। यही नहीं पाकिस्तान और दुबई में स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी और यही वजह है की मेहदी हसन मीराज को टीम में जगह मिली है। महमुदुल्लाह की तरह मेहदी हसन मीराज भी सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी काफी घातक साबित हो सकते हैं।
गेंदबाज:
रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब

Mustafizur Rahman (Photo by Alex Davidson/Getty Images)
यह चारों ही गेंदबाज बांग्लादेश के लिए आगामी टूर्नामेंट में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। रिशाद हुसैन की बात की जाए तो बेहतरीन खिलाड़ी फिनिशर की भी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभा सकता है। इस धाकड़ खिलाड़ी के पास काबिलियत है की डेथ ओवरों में वो काफी आक्रामक साबित हो सकते हैं।
टीम का तेज गेंदबाजी लाइनअप भी मजबूत है। मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और तंजीम हसन साकिब तीनों ही घातक गेंदबाजी करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नजर आ सकते हैं।
सौम्या सरकार, तंजीद हसन, नजमुल हसन शांतो, Towhid Hridoy, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मीराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

