
Bangladesh Team (Photo Source: Getty Images)
क्रिकेट फैंस को 19 फरवरी का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इस दिन से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरूआत होने वाली है। पूरे 8 साल टूर्नामेंट वापस लौट रहा है, इसमें 8 टीमें एक-दूसरे का सामना करती हुई नजर आएंगी। बांग्लादेश ने अब तक एक भी बार खिताब नहीं जीता है। आगामी एडिशन में भी टीम के लिए काफी चुनौतियां रहने वाली है। बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में हैं।
इस ऑर्टिकल के माध्यम से हम आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की तुलना में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश का स्क्वॉड कितना बदला है, यह बताने वाले हैं। कौन-कौन से खिलाड़ी अभी भी टीम का हिस्सा है और कौन अंदर या बाहर है, सारी चीजों के बारे में बताते हैं-
यह भी पढ़े:- Champions Trophy: वनडे में कैसा है बांग्लादेशी कप्तान का रिकॉर्ड? व्यक्तिगत प्रदर्शन पर भी डालें नजर
2017 vs 2025 कितना बदला बांग्लादेश का स्क्वॉड-
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बांग्लादेश का स्क्वॉड-
बल्लेबाज– तमीम इकबाल, इमरुल कायस, सबीर रहमान
ऑलराउंडर– शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, मोसादेक होसेन, सुंजामुल इस्लाम, मेहदी हसन मिराज, सौम्या सरकार
विकेटकीपर- मुश्फिकुर रहीम
गेंदबाज- मशरफे मुर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान, रुबेल होसेन, तस्कीन अहमद, शाहिफुल इस्लाम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश का स्क्वॉड-
बल्लेबाज- नजमुल हुसैन शान्तो, तंजीद हसन तमीम, परवेज होसेन, तौहीद हर्दोय
ऑलराउंडर– सौम्या सरकार, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज
विकेटकीपर- मुश्फिकुर रहीम, जेकर अली अनिक
गेंदबाज- नासुम अहमद, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा
क्या बदला?
कप्तान-
2017 में मशरफे मुर्तजा ने बांग्लादेश की कप्तानी की थी।
2025 में नजमुल हुसैन शान्तो बांग्लादेश की कप्तानी करेंगे।
ओपनिंग जोड़ी-
2017 में तमीम इकबाल और सौम्या सरकार ओपनिंग बल्लेबाज थे।
2025 में तंजीद हसन और नजमुल हुसैन शान्तो ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे।
मिडिल ऑर्डर-
2017 के स्क्वॉड में टीम में शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम और मेहदी हसन मिराज जैसे बल्लेबाज थे।
2025 के स्क्वॉड में मुश्फिकुर रहीम और मेहदी हसन मिराज शामिल हैं, लेकिन शाकिब अल हसन बाहर हैं।
बॉलिंग अटैक-
2017 के स्क्वॉड में मशरफे मुर्तजा, मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन टीम के प्रमुख गेंदबाज थे।
2025 में नासुम अहमद, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, और नाहिद राणा जैसे गेंदबाज स्क्वॉड का हिस्सा है।
IND vs SA: भारत ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त
IND vs SA: धर्मशाला में वरुण चक्रवर्ती का जादू, T20I में 50 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय
जारी एशेज सीरीज के बीच ब्रेट ली का बड़ा दावा, कहा ‘मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण सबसे बेहतरीन’
‘यह एक अच्छा और काफी सफल कार्यकाल था’ वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी को लेकर बोले रोवमैन पाॅवेल

